मोटरसाइकिल चोरी कर बेचने वाले 4 अपराधी गिरफ्तार, 2 बाइक बरामद

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

जिले के जलालगढ़ थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह के चार (04)सदस्यों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके पास से चोरी की दो (02) मोटरसाइकिल और एक चाबी का गुच्छा बरामद किया हैं।बताया जाता है कि दिनांक 27.03.2023 को जलालगढ़ प्रखंड के आवासीय कैंपस से एक मोटरसाइकिल चोरी की घटना को अंजाम दिया गया था। जिस संदर्भ में जलालगढ़ थाना कांड संख्या 55/23 दिनांक-27.03.2023 दर्ज किया गया


घटना की गंभीरता को देखते हुए चोरी हुई मोटरसाइकिल की बरामदगी एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक महोदय , पूर्णियाॅं के द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी,सदर के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया जिसके सदस्य थानाध्यक्ष जलालगढ़ एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। गठित पुलिस टीम के द्वारा अनुसंधान के क्रम में त्वरित कार्रवाई करते हुए तकनीकी एवं मानवीय साक्ष्य संकलन के आधार पर लाइन बाजार पूर्णिया से एक अभियुक्त को मोटरसाइकिल के चाबी के गुच्छे के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्त के द्वारा बताया गया

कि वह कई अन्य साथियों के साथ इस क्षेत्र में मोटरसाइकिल चोरी कर खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। तत्पश्चात उनकी निशानदेही पर जलालगढ़ प्रखंड के आवासीय कैंपस से चोरी की गई मोटरसाइकिल को बरामद किया गया तथा एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया। बाद में उनकी निशानदेही पर एक अन्य मोटरसाइकिल को बरामद किया गया एवं दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post