मुरलीगंज /सिटी हलचल न्यूज़
मधेपुरा :मुरलीगंज रेलवे स्टेशन पर बनाए गए वाहन पार्किंग कर्मी के द्वारा विभिन्न सवारी वाहनों वाले से अवैध वसूली करने का मामला सामने आया है। रविवार को दर्जनों की संख्या में ई रिक्शा वाले थाना पहुंचकर आवेदन दिया है
आरोप लगाया है कि बैरियर कर्मी के द्वारा मानक से अधिक उगाही व शोषण किया जा रहा है। ई रिक्शा (टोटो) चालकों ने अपनी समस्याओ से संबंधित रेल प्रशासन के नाम स्टेशन मास्टर को आवेदन सौंपा। ई रिक्शा चालकों का कहना था कि बैरियर संचालक के द्वारा अवैध वसूली कर हमलोगों को प्रताड़ित किया जा रहा है
मनमानी तरीके से बैरियर वसूल की जा रही है। वहीं बैरियर संचालक कुंदन सिंह ने कहा कि नियमानुसार बैरियर वसूल होता है। और यह जो आरोप लगाया जा रहा है पूरी बेबुनियाद व निराधार है।