पूर्णिया/सिटिहलचल न्यूज़
जिले के तमाम सीटेट बिटेट उतीर्ण अभ्यर्थियों 7वे चरण की प्रारंभिक शिक्षक बहाली अविलंब जारी करने हेतु सरकार के पास अपनी मांग कैंडल मार्च के माध्यम से रखा अभ्यर्थियों का कहना है कि विगत 4 सालों से हम लोग शिक्षक बनने की सारी आहर्ता प्राप्त कर बैठे हैं लेकिन हम लोगों की शिक्षक बहाली नहीं हो पा रही है सरकार और शिक्षा विभाग से सिर्फ आश्वासन ही दिया जा रहा है सरकार 7वे चरण की प्रारंभिक शिक्षक बहाली को नई नियमावली के बहाने रोक कर रखी है
जबकि 7वे चरण की प्रारंभिक शिक्षक बहाली के संदर्भ में जो भी प्रक्रिया है वह लगभग पूरी हो चुकी है लेकिन सरकार और शिक्षा विभाग नियमावली का बहाना बनाकर 7वे चरण चरण की प्रारंभिक शिक्षक वाली नहीं कर रही है अभ्यर्थियों का कहना है कि कई सारे अभ्यर्थी की उम्र सीमा समाप्त हो रही है कई सारे परिवार परेशान हैं लेकिन सरकार मूकदर्शक बनी है 7वे चरण की प्रारंभिक शिक्षक बहाली के संदर्भ शिक्षा विभाग के द्वारा पत्रांक 566 आदेश जारी की गई थी जिनके आलोक में सातवें चरण की प्रारंभिक शिक्षक वाले जुलाई 2022 में ही करने की बात कही गई थी लेकिन अभी तक 7वे चरण की शिक्षक बहाली नहीं हो पाई है जिनसे अभ्यर्थियों में एक आक्रोश का माहौल व्याप्त हो चुकी है इन्हें के कारण आज अभ्यर्थियों ने इंदिरा गांधी स्टेडियम से गिरजा मोड़ तक शांतिपूर्ण कैंडल मार्च निकालकर सरकार को यह संदेश देने का कार्य किया कि सरकार अभ्यर्थियों की पीड़ा को समझे और और अविलंब 7वे चरण की प्राथमिक विज्ञप्ति जारी करे और विद्यालय में शिक्षकों को भेजने का कार्य करें क्यों कि विद्यालय में शिक्षकों की कमी के कारण पढ़ाई में बाधा उतपन्न हो रही हैं छात्रों के अनुपात में उतने शिक्षक नहीं हैं।
शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष चेतन कुमार ने कहा है कि हम लोग 4 साल से CTET उत्तीर्ण होकर बैठे हैं लेकिन अभी तक हम लोगों को 7वे चरण की प्रारंभिक शिक्षक बहाली नहीं दिख रही है सरकार से मांग है कि प्रारंभिक शिक्षक बहाली की विज्ञप्ति जारी करें और हम लोगों को सड़क से विद्यालय में भेजने का काम करें इस मौके पर जिला अध्यक्ष चेतन कुमार, सुभाष कुमार झा, मुसव्विर राही, प्रियंका केसरी, मीतू कुमारी, रूपेश कुमार झा, दीपक मिश्रा, पवन कुमार, मनीष कुमार, रुखसाना परवीन, शहजादी, राखी कुमारी, जूली, सृष्टि, शिवानी, रोजी, स्नेहा, प्रेमलता आदि मौजूद थे।