दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति का नाम सदियों तक याद किया जाएगा

पूर्णिया/सिटी हलचल न्यूज़

दिल्ली में देश का सबसे बड़ा डायलिसिस सेंटर का निर्माण हो चुका है। जहां जाति पंत मजहब से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का संकल्प के साथ दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक समिति ने दिल्ली के गुरु हरकिशन हॉस्पिटल में डायलिसिस सेंटर बनाया गया हैI जहां प्रत्येक रोगी को निशुल्क रूप में डायलिसिस सेवा प्रदान की जाएगी I इसके लिए उन्हें ₹1 भी नहीं लगेगा I  जहां जाति पंत मजहब से ऊपर उठकर मानवता की सेवा का संकल्प के साथ यह प्रारंभ हो चुका है आप किसी प्रकार दिल्ली के हॉस्पिटल में पहुंच जाएंगे तो उसके लिए दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति निशुल्क रूप से उनका इलाज रहने का प्रबंध खाना की व्यवस्था सब कुछ करने जा रहा है इस प्रकार की मानवता की सेवा के लिए पूर्णिया जिला अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक एवं महासचिव गौतम वर्मा ने स्वागत किया है तथा कहा है


इंसान से इंसान का हो भाईचारा इतना बड़ा पैगाम लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति किया सेवा सदियों तक याद किया जाएगा। गुरु गोविंद सिंह ने यह शिक्षा दी थी जो गरीबों के हित के लिए लड़ता है वही सच्चा वीर है उन्हीं के वचन को सार्थक करने का कारण सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा किया जा रहा है समाज हित में राष्ट्रहित में इस सेंटर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना कल्याणकारी साबित होगा I  बस वह जरूरतमंद पीड़ित व्यक्ति इसी प्रकार दिल्ली के हॉस्पिटल तक पहुंच जाए तो उसके बाद की सारी जवाब देही दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति निशुल्क रूप से उनका इलाज दवा की व्यवस्था रहने का प्रबंध खाना की व्यवस्था सब कुछ निशुल्क करने को तैयार है

इस प्रकार की मानवता की सेवा के लिए पूर्णिया जिला अधिवक्ता विचार मंच के अध्यक्ष दिलीप कुमार दीपक एवं महासचिव गौतम बर्मा ने सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति के संकल्प का स्वागत किया है i दोनों समाजसेवियों  ने कहां है इंसान से इंसान का हो भाईचारा इतना बड़ा पैगाम लेकर दिल्ली गुरुद्वारा प्रबंध समिति का दृढ़ निश्चय एवं संकल्प  सदियों तक याद किया जाएगा i गुरु गोविंद सिंह ने यह शिक्षा दी थी जो गरीबों के हित के लिए लड़ता है वही सच्चा वीर है i उन्हीं के वचन को सार्थक करने का संकल्प सिख गुरुद्वारा प्रबंध समिति द्वारा किया जा रहा है i समाज हित में राष्ट्रहित में इस सेंटर की जानकारी जन-जन तक पहुंचाना कल्याणकारी साबित होगा i

Post a Comment

Previous Post Next Post