पीजी सत्र 2021-2022 का आई कार्ड गलत छपवाने का मामला तूल पकड़ा..

पूर्णियां/बालमुकुन्द यादव 

पूर्णिया-  छात्र राजद के पूर्व जिला अध्यक्ष मधुकर विशाल उर्फ रानू यादव ने बीते महीने पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर राजनाथ यादव से मुलाकात कर मांग किया था कि  पीजी फर्स्ट सेमेस्टर सत्र2021- 2022 का जिन  महाविद्यालयों में पीजी की पढ़ाई होती है, उस महाविद्यालयों के सभी विषयों के छात्र-छात्राओं का आई कार्ड बनवाया जाय लेकिन पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के नियमों का पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुछ पदाधिकारियों ने धज्जियां उड़ाईं दिया 


वहीं शनिवार को छात्र नेता सौरभ कुमार ने पूर्णिया विश्वविद्यालय के डीएसडब्लू प्रो मरगूब आलम से मुलाकात कर ध्यान आकृष्ट कराया है कि  आई कार्ड पर सिर्फ छात्र - छात्रा का नाम ,रजिस्ट्रेशन नंबर और पिता का नाम जिक्र किया हुआ है लेकिन आई कार्ड पर नहीं तो छात्र-छात्राओं किस विषय में पढ़ाई करता है, वर्ग रोल नंबर कितना है, वह जिक्र किया हुआ नहीं है जिससे कि सीधा स्पष्ट होता है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति के नियमों का अवहेलना कुछ पदाधिकारी कर रहे हैं । सौरभ कुमार ने कहा कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति से मांग किया है कि गलत सभी आई कार्ड को रद्द करते हुए नया आई कार्ड जारी करवाया जाय


सौरभ कुमार ने कहा कि अभी वर्तमान में जो  पीजी का आई कार्ड छात्र छात्राओं के लिए बनाया गया है वह  पीजी का आई कार्ड अनुुुुपयोगी   है क्योंकि उस आईडी कार्ड पर छात्र-छात्राओं का नहीं तो विषय जिक्र किया हुआ है नहीं तो मोबाइल नंबर जिक्र किया हुआ है नहीं तो वर्ग रोल नंबर, नहीं ब्लड ग्रुप है।सौरभ कुमार  ने   पूर्णिया विश्वविद्यालय प्रशासन से मांग की है कि जो पदाधिकारी के द्वारा आई कार्ड बनवाया है उस पदाधिकारी पूर्णिया विश्वविद्यालय के कुलपति कार्रवाई करें।

Post a Comment

Previous Post Next Post