रंगों का त्योहार होली शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न रंग गुलाल लगा कर एक दुसरे को दी बधाईयां




कोढ़ा/शंभु कुमार 


रंगों का त्योहार होली पर्व कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हो गया। बुधवार को सुबह से ही बच्चे, युवा, वृद्ध सभी देर रात तक होली के रंग में रंगते रहे। रंगो का त्योहार होली पर्व को लेकर कोढ़ा प्रखंड क्षेत्र होली के गीतों से गुंजायमान रहा। बच्चे व युवाओं ने तो कुर्ता फाड़ होली खेली। प्रखंड क्षेत्र के कई चौक समेत विभिन्न जगहों पर देर शाम में युवाओं के द्वारा विभिन्न चोक चौराहों पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया।


होली के गीत के धून पर थिरकते रहे युवा व बच्चे। बच्चों और युवाओं की टोली घूम घूम कर अपने दोस्त अहबाब रिस्तेदारों को अबीर लगाकर होली की बधाई दे रहे थे। भाई चारगी का मिशाल पेश करते हुए कई मुस्लिम भाईयों ने अपने दोस्त अहबाब से अबीर लेकर गले मिलकर सारे गिले शिकवे को भूलकर एक दुसरे को होली की बधाइयां देते देखे गए।

वहीं समाजसेवी, जनप्रतिनिधि, ने भी घूम घूम कर एक दुसरे को होली की शुभकामनाएं दी। वही व्हाट्सएप्प, फेसबुक, इंस्टाग्राम, ईमेल के जरिये बधाई के मेसेज हास परिहास के अलफाज भेजने का सिलसिला देर रात तक चलता रहा।

वहीं होली त्योहार को लेकर प्रखंड क्षेत्र में शांति व्यव्स्था बनाये रखने में प्रखंड वुकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी विक्रम भास्कर झा, थानाध्यक्ष रूपक रंजन सिंह व पुअनि समेत समाजसेवी, व जनप्रतिनिधि तथा बुद्धिजीवी आदि की भुमिका अहम देखी गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post