कोढ़ा समुदायिक केंद्र में विश्व यक्ष्मा दिवस पर कार्यक्रम आयोजित जागरूकता रैली निकाल कर आमजनों को किया गया जागरूक



कोढ़ा /शंभु कुमार


कोढा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया गया क्षमा (टीबी )रोग से बचाव को लेकर जागरूकता रैली निकाल कर  आम जनों को घूम घूम कर  प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न जगह पर जागरूकता रैली निकालकर आम जनों को जागरूक किया गया । आपको बताते चलें कि भारत में 24 मार्च को विश्व यक्ष्मा दिवस मनाया जाता है डॉक्टर भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय में टीवी यक्ष्मा मरीजों को पोषण पोटली वितरण के साथ समाज को जागरूक करने के लिए पहली बार कार्यक्रम का आयोजन किया गया था


कोढ़ा के स्वास्थ्य कर्मियों की जत्था घूम घूम कर रोग के लक्षण बचाव व सरकार द्वारा मिलने वाले मुफ्त चिकित्सा दवा और राशि के बारे में प्रभात फेरी निकाल कर जानकारी दी गई। कोढा के बरीय यक्ष्मा पर्यवेक्षक रवि कुमार द्वारा बताया गया कि 2 सप्ताह के ज्यादा खांसी होने पर अपने बलगम का जांच अपने नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र पर अवश्य कराएं जिसका की जांच निशुल्क है साथ ही यक्ष्मा  टीवी की जांच बीमारी पता हो जाने पर इसका इलाज भी निशुल्क किया जाता है। इलाज पूर्ण होने पर हर माह ₹500 की राशि रोगी के बैंक अकाउंट खाता में प्रोत्साहन के रूप में दिया जाता है। जिन लोगों को खांसी होती है वे अपने मुंह पर रुमाल से ढककर खांसी करें ताकि इसका संक्रमण अन्य व्यक्ति के पास जाने से बचे हो सके इस बिमारी से डरने की जरूरत नहीं है

ससमय जांच में पता चलने पर टीवी यक्ष्मा का संपूर्ण इलाज 6 माह तक में पूर्ण हो जाती है। वही इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी कोढा अमित आर्या, टीवी सुपरवाइजर रवि कुमार ,भीबीडीएस अमरनाथ सिंह, अवधेश कुमार, नीली भुज भारती एएनएम शीला कुमारी लक्ष्मी कुमारी, एचआईवी काउंसलर कविता कुमारी विकास कुमार एवं कई स्वास्थ्य कर्मी आशा मौजूद थी।

Post a Comment

Previous Post Next Post