कटिहार/शंभु कुमार
शुक्रवार को माननीय जिला एवं सत्र न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार श्री हेमंत कुमार त्रिपाठी के दिशा निर्देश अनुसार अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकार कटिहार श्री अनिल कुमार राम के द्वारा आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु एक बैठक का आयोजन किया गया। आपको बताते चलें कि दिनांक 13 मई 2023 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन व्यवहार न्यायालय कटिहार के परिसर में होना तय हुआ है।
। जिसको लेकर सभी विभाग के अधिकारी के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत के सफलता हेतु विचार विमर्श किया गया तथा निर्देश दिया गया कि आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत को सफल बनाने हेतु अधिक से अधिक वादो को पूर्व से तैयारी कर चिन्हित कर वादों की सूची जिला विधिक सेवा प्राधिकरण को समर्पित करें। ताकि वादों का निष्पादन राष्ट्रीय लोक अदालत में किया जा सके। इस लोक अदालत के माध्यम से दावा वाद वैवाहिक वाद, विद्युत वाद, एन आई एक्ट ,सहित सभी शमनीय वाद एवं फ्री लिटिगेशन वादों का निष्पादन किया जाएगा ।इस संदर्भ में अप्रैल महीना में न्याय सदन व्यवहार न्यायालय कटिहार के प्रांगण में न्यायालय में लंबित विद्युत वाद के निष्पादन हेतु प्रे सिटिंग का भी आयोजन किया जाएगा।
वही इस बैठक में जी एम बी एस एन एल कटिहार वृंदावन बेहेरा, बीपीआरओ कटिहार अश्वनी कुमार ,श्रम अधिकारी गुल्फराज , एसडीओ शहरी विद्युत विभाग कटिहार अविनाश कुमार, फॉरेस्ट रेंजर सत्येंद्र झा, एवं निरीक्षक माप तोल विभाग कटिहार अजय कुमार व अधिकारी मौजूद थे।