धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: धमदाहा प्रखण्ड प्रमुख केंदुला देवी ने प्रखण्ड कार्यालय परिषर स्थित पंचायत समिति मद से 21 कमरे का निर्मित व्यावसायिक भवन आवंटन पर आपत्ति दर्ज करते हुए धमदाहा अनुमंडल पदाधिकारी को लिखित आवेदन देते हुए तत्काल आवंटन को रोक लगाए जाने की मांग की है साथ ही प्रखण्ड प्रमुख केंदुला देवी ने कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखण्ड विकास पदाधिकारी पर आरोप लगाते हुए कहा है
कि व्यावसायिक भवन आवंटन बीडीओ द्वारा गुपचुप तरीके से किया गया है साथ ही अवैध उगाही का आरोप लगाया है ।उन्होंने बताया कि इस सम्बंध में अबतक प्रखण्ड कार्यालय द्वारा प्रमुख को कोई सूचना प्राप्त नही है जो कि कार्यपालक पदाधिकारी द्वारा मनमानी है ।ज्ञात हो कि वित्तीय वर्ष 2021 / 22 में पंचायत समिति मद से पंचम वित्त आयोग की राशि से प्रखण्ड कार्यालय परिषर अधीन 21 कमरे का व्यावसायिक भवन निर्माण की आधारशिला रखी गई
लाखो की लागत से बने व्यावसायिक भवन को आवंटन किए जाने को लेकर करीब डेढ़ वर्ष पूर्व निविदा निकली गई थी जिसके बाद करी पचास से अधिक लोगो ने आवेदन दिया था।