धमदाहा/सिटी हलचल न्यूज़
नगर पंचायत धमदाहा के विकास को लेकर पारित बजट 30 करोड़ 60 लाख से नगर पंचायत धमदाहा के नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों में असंतोष का भाव है। इसको लेकर नगर पंचायत धमदाहा की मुख्य पार्षद रानी देवी सहित अन्य पार्षदों का कहना है कि धमदाहा नगर पंचायत का क्षेत्रफल एवं जनसंख्या मीरगंज नगर पंचायत के मुकाबले में 2 गुना के करीब हैं
बावजूद इसके मीरगंज नगर पंचायत के सिर्फ़ 16वार्डों को 32 करोड़ का बजट एवं धमदाहा नगर पंचायत को 30 करोड़ का बजट मिलना मानों जैसे सौतेले पन को दर्शाता हैं।जबकि धमदाहा नगर पंचायत में अधिक वार्ड हैं तथा इसे शहरी क्षेत्र में बदलने के लिए बहुत से विकास कार्यों को करने की आवश्यकता हैं। ऐसे में नगर पंचायत धमदाहा को ₹30 करोड़ का मात्र बजट दिया जाना यहां के लोगों के विकास के साथ छलावा है
इसलिए प्रशासनिक अधिकारी धमदाहा नगर पंचायत के बजट को दोबारा से रिवाइज कर आवंटित करें ताकि धमदाहा नगर पंचायत का समुचित विकास हो सके। इस बजट को धमदाहा नगर पंचायत के विकास को लेकर और पर्याप्त बताने वालों में पार्षद ननकी कुमारी, नंदन कुमार, अनुपम देवी, सोनम कुमारी आदि मुख्य रूप से शामिल है।