गाड़ी का किश्ती न चुका पाने पर युवक ने मौत को गले लगाया

मीरगंज/सोनू कुमार झा 

पूर्णियाँ: धमदाहा अनुमंडल मुख्यालय क्षेत्र के बी कोठी थाना अंतर्गत सुखसेना पश्चिम पंचायत में एक 23 वर्षीय युवक ने गले में फंदे डालकर आत्महत्या कर लिया। मृतक पहाड़ टोल मिरगंज थाना निवासी रघुनी पासवान का 23 वर्षीय पुत्र था।घटना के बारे में बताया जा रहा है कि निवास कुमार बारहरा थाना अंतर्गत सुखसेना पश्चिम में अजय झा के यहां 2 साल से दैनिक मजदूरी का काम किया करता था


 गुरुवार को दोपहर 2:00 बजे के करीब परिवार वालों को अचानक सूचना मिलती है कि निवास कुमार फंदे से लटककर आत्महत्या कर ली है।घटना के बाबत में मृतक का मामा ने  बताया कि मृतक एक गाड़ी लोन पर लिया था। किश्ती वाला घर पर आकर हमेशा परेशान करता था इसी बात की जानकारी घरवालों ने निवास कुमार को दी, आर्थिक तंगी के कारण निवास कुमार काफी परेशान रहता था


 ईएमआई का पैसा समय पर नहीं देने के कारण वह काफी परेशान रहता रहता था, जिसके कारण वह यह कदम उठाया होगा। फिलहाल पुलिस शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया मेडिकल कॉलेज भेज दिया है l

Post a Comment

Previous Post Next Post