20 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका को दिया गया टूल किट

 


पूर्णिया/राजेश कुमार

जिले के पूर्णिया पूर्व प्रखंड परिसर में सोमवार को बाल विकास परियोजना कार्यालय स्थित पूर्णिया सोशल एंड एजुकेशन सोसाइटी पूर्णिया ग्लोबल प्रोग्राम इंडिया के तहत 4 पंचायतों  वियारपुर, रामपुर, रजीगंज,भोगाकरियात के 20 आंगनवाड़ी केंद्र संख्या -241, 199, 158, 157, 150, 152, 27,29, 179, 25, 190, 162, 205, 164, 168, 49, 161, 165,54,156 की सेविका को टूल किट वितरण किया गया एक टूल किट में कुल 4 सामग्री दिए गए जिसमें शिशु मापी मशीन, स्टेडियम मीटर, बच्चों के वजन तोलने की मशीन, गर्भवती महिला व बड़े बच्चों को तोलने वाला मशीन दिया गया।


यह वितरण समारोह बाल विकास परियोजना कार्यालय में ही किया गया जिसमें पूर्णिया पूर्व बाल विकास परियोजना पदाधिकारी गुंजन मौली पूर्णिया पूर्व, सोशल एजुकेशन सोसाइटी पूर्णिया के निदेशक फादर फ्रांसिस तिर्की, कोऑर्डिनेटर तरासिसी हेंब्रम, एनिमेटर जोगेन हसदा, विक्रम पन्ना, सोनी कुमारी ने संयुक्त रूप से सभी 20 आंगनवाड़ी केंद्रों की सेविका को टूल किट दिया। ग्लोबल प्रोग्राम इंडिया के तहत यह टूलकिट देने का मुख्य उद्देश गर्भवती माताएं एवं बच्चों को प्रतिमा समय पर वजन किया जा सके साथ ही 3 वर्ष के बच्चों को सही से माफ कर कुपोषित एवं अति कुपोषित बच्चों को चिन्हित कर सके ताकि कोई भी बच्चा पोषन से वंचित ना रह सके अतिकुपोषित बच्चें पाए जाने पर एनआरसी पहुंचाया जा सके एवं उसका सही इलाज हो तथा स्वस्थ होकर वह अपना जीवन यापन कर सके।

बताते चलें कि यह टूल किट ऐसे आंगनवाड़ी केंद्रों को चिन्हित कर दिया गया है जहां समाज के पिछड़े ,अति पिछड़ी, जाति के बच्चे पढ़ने जाते हैं। हलांकी  बाल विकास परियोजना के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों को यह सभी सामान मुहैया कराई जाती है लेकिन ज्यादा इस्तेमाल होने की वजह से या तो खराब हो जाते हैं या फिर टूट जाते हैं इसी को ध्यान में रखते हुए सोशल एंड एजुकेशन सोसाइटी पूर्णिया ने ग्लोबल प्रोग्राम के तहत यह पहल की है।

Post a Comment

Previous Post Next Post