श्री श्री 1008 द्वितीय अखण्ड नौकुंज महायज्ञ की तैयारी को लेकर बैठक

अमौर/सनोज

पूर्णियाँ: अमौर प्रखंड क्षेत्र अन्तर्गत पोठिया गंगेली पंचायत के तरौना गांव में आगामी 18 मार्च से 24 मार्च 2023 तक होने वाले श्री श्री 1008 द्वितीय अखण्ड नौकुंज महायज्ञ की तैयारी को लेकर रविवार को यज्ञ स्थल में विष्णुपूर पंचायत मुखिया प्रतिनिधि विवेकानन्द झा उर्फ छोटकू झा की अध्यक्षता बैठक हुई जिसमें भारी संख्यां में स्थानीय ग्रामीण व यज्ञ समिति के सदस्यों ने भाग लिया । बैठक में महायज्ञ को लेकर हुए कार्यो की समीक्षा की गई और यज्ञ समिति सदस्यों को कार्य दायित्व सौंपा गया । बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुखिया प्रतिनिधि विवेकानन्द झा उर्फ छोटकू झा एवं यज्ञ समिति अध्यक्ष अरविन्द कुमार विश्वास ने बताया कि आगामी 18 मार्च से तरोना गांव में प्रारंभ होने वाली श्री श्री 1008 द्वितीय अखण्ड नौकुंज महायज्ञ की सभी प्रारंभिक तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। यज्ञ स्थल में बने पंडाल में भव्य सजावट के साथ भगवान श्री राधा-कृष्ण की विशाल रूप की 15 फीट उंची प्रतिमा स्थापित की जा रही है 


इसके अलावे अन्य 85 देवी देवताओं की भी प्रतिमा यज्ञ स्थल में स्थापित की जा रही है । देवी-देवताओं का निर्माण कार्य अंतिम चरण में चल रहा है । उन्होंने कहा कि यज्ञ अनुष्ठान के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बताया कि यह द्वितीय अखंड नौकुंज महायज्ञ 18 मार्च से प्रारंभ होकर 24 मार्च तक चलेगा। इसको लेकर 18 मार्च  को प्रात: 10-00 बजे भव्य कलश शोभा यात्रा निकाली जाएगी जिसमें मुख्य अतिथि के रूप विहार सरकार के माननीय मंत्री लेशी सिंह भाग लेगी । कलश शोभा यात्रा के पश्चात यज्ञ अनुष्ठन प्रारंभ हो जायेगा जहां 108 घंटे का अष्ट्याम संकृतन भी होगा । दिनांक 18 मार्च को संध्या 6-00 बजे से रामचरित्र मानस पाठ शुरू किया जायेगा । दिनांक 19 मार्च को संध्या 8-00 बजे से अखण्ड संकृतन शुरू किया जायेगा

दिनांक 24 मार्च 2023 को प्रात: 8-00 बजे अखंड संकृतन का विसर्जन एवं यज्ञ की पूर्णाहुति की जायेगी । उन्होंने बताया कि यज्ञ स्थल में भव्य मेला का भी आयोजन किया जा रहा है जहां टावर झूला, मौत का कुआं, जादूगर, नाव, मीना बाजार, मिठाई दुकान, बच्चों के खिलोने दुकान सहित अन्य दुकाने  लगाया जा रहा है । बैठक में मुखिया प्रतिनिधि विवेकानंद झा उर्फ छोटकू झा ने बैठक में उपस्थित यज्ञ समिति सदस्यों व ग्रामीणों से यज्ञ को सफल बनाने में सक्रिय भागीदारी निभाने की अपील की, जिस पर यज्ञ समिति सदस्यों व ग्रामीणों ने सहमति प्रकट की है ।

Post a Comment

Previous Post Next Post