ईचालो में तीन दिवसीय बिहार प्रान्तीय संतमत सत्संग महाधिवेशन का आयोजन

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: ईचालो पंचायत बसदाहा गाँव मे बिहार प्रान्तीय संतमत सत्संग महाधिवेशन का किया आयोजन। बता दे की तीन दिवसीय सत्संग का आगाज हो रहा है। जिसमें हरिद्वार (देहरादून) से स्वामी श्री व्यासानंद महाराज एवं ब्रह्मलीन संत सद्गुरु महर्षि माही परमहंस महाराज समेत कई अन्य स्वामी, डगरूआ प्रखंड के ईचालो पंचायत के बसदाहा में आए हुए हैं। कमेटी अध्यक्ष अशोक कुमार मित्रा ने बताया कि तीन दिवसीय सत्संग दिनांक 16, 17 एवं 18 फरवरी तक चलेगा जिसमें हरिद्वार देहरादून से कई स्वामी आ रहे हैं


जिसमें सम्पूर्ण विश्व में हिंसा,कदाचार, अत्याचार आदि आसुरी वृतियों की प्रबलता के कारण अशांति की अभिवृद्धि होती जा रही है। ऐसे विषम परस्थिति में मानव समाज के अंदर आय का प्रचार-प्रसार होना अत्यंत आवश्यक है। संतो के आकाय विचार है, कि बिना अध्यात्म के शांतिमय सुख को प्राप्त अत्यंत दुर्लभ है, अध्यात्म ज्ञान की सही जानकारी ऋषियों संतो तथा अध्यामिक विद्वानों के उपदेश द्वारा मानव समाज को प्राप्त हो, इसी उद्देश्य से संब सतगुरुदेव महराज की असीम अनुकम्पा से इस ज्ञान यज्ञ का आयोजन होने जा रहा है

मौके पर ईचालो पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि मुजफ्फर हुसैन ने बताया कि हमारे पंचायत में बिहार स्तर पर सत्संग महाधिवेशन का आयोजन हो रहा है आप लोग सत्संग में जरूर आए। मौके पर सत्संग कमेटी के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष उमेश कुमार, कोषाध्यक्ष जितेंद्र कुमार विश्वास, शंकर विश्वास,  राजेश विश्वास, सुधीर विश्वास, वार्ड सदस्य जितेंदर कुमार, विशनदेव कुमार रजक सहीत कई अन्य ग्रामीण एवं कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post