फलका से चाँद बहार की रिपोर्ट
कटिहार: महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल होने लगा है।फलका प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न प्रमुख शिव मंदिरों में महाशिवरात्रि को लेकर शिव भक्तों द्वारा पूजा अर्चना के साथ- साथ मौके पर लगने वाले मेले की तैयारी को अंतिम रूप देने में लग गए हैं
खासकर प्रखंड मुख्यालय के समीप स्थित श्री ठाकुरबाड़ी मंदिर जिसका स्थापना 1915 ईस्वी में हुआ था, मोरसंडा हाथ समीप शिव मंदिर, भंगहा के दुर्गा मंदिर के ऊपर शिव मंदिर, कबलसिया बरेटा गांव स्थित शिव मंदिर, मधेली शिव मंदिर, बभनी शिव मंदिर, शब्दा शिव मंदिर, रहटा रोड स्थित शिव मंदिर और झगरू चौक ब्राह्मण टोला व पीरमोकाम शिव मंदिर को बेहतरीन तरीके से सजावट किया जा रहा है और शिव भक्तों में बाबा भोलेनाथ व मां पार्वती की पूजा अर्चना को लेकर उत्सवी माहौल हो गया है
वहीं पूरे प्रखंड क्षेत्र में शिव भक्तों के अंदर भक्ति का भाव क भावना कि अवृल धारा बह रही है । प्रखंड मुख्यालय स्थित शिव मंदिर के पुजारी ने बताया कि भोलेनाथ के दरबार में मनोवांछित फल की कामना करने वालों को शिवजी उन्हें निराश नहीं करते हैं।