नवगठित नगर पंचायत को नहीं मिला भवन मंदिरों में कर रहे है पार्षद बैठक

 

धमदाहा/विष्णुकांत

पूर्णियाँ: नवगठित नगर पंचायत धमदाहा में विगत 13 जनवरी को मुख्य पार्षद उप मुख्य पार्षद सहित नगर पंचायत धमदाहा के 23 वार्ड पार्षदों को शपथ ग्रहण करवाया गया लेकिन अब तक अधिकारियों द्वारा कार्यालय मुहैया नहीं कराया गया। जबकि ग्रामीण विकास विभाग पटना के पत्रांक-1490693,दिनांक-06.01.23 के आलोक में उप आयुक्त पूर्णिया पत्रांक-28 ,दिनांक-23.01.2023 के द्वारा प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं अंचलाधिकारी को नवगठित नगर पंचायत का कार्यालय स्थापित पुराने प्रखंड सह अंचल कार्यालय के भवन को 2 दिनों में उपलब्ध कराने की बात कही है


बावजूद इसके अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार की अगवाई में प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा सहित दूसरे अधिकारी अनुमंडल मुख्यालय स्थित सरकारी भवनों को देने के बजाय ठाढ़ी  राजो पंचायत स्थित कोसी प्रोजेक्ट भवन को चिन्हित किया  है। इसको लेकर धमदाहा नगर पंचायत के सभी वार्ड पार्षद गुरुवार कोो नेहरू चौक शिव दुर्गा मंदिर प्रांगण मैं  विकास के मुद्दों को  लेकर एक बैठक का आयोजन किया गया बैठक के पश्चात वार्ड पार्षद का शिष्टमंडल अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से मिलकर नगर पंचायत धमदाहा कार्याालय के 

बारे में पूछा तो अनुमंडल पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी से मिलने की बात कही वही प्रखंड विकास पदाधिकारी विजय चंद्रा सेेे मिलने पर कोसी कनीय अभियंता सेे दूरभाष पर बात किया जिसमें कोसी कनीय अभियंता ओमप्रकाश के द्वारा कार्यालय मिलने पर विराम लगा। कहां बिना किसी आधिकारिक पत्र हम कार्यालय के लिए भवन नहीं दे सकते हैं ।वही वार्ड पार्षदों द्वारा आगेे वरीय पदाधिकारी को आवेदन देने की बात कही।

Post a Comment

Previous Post Next Post