मुरलीगंज संवाददाता
मधेपुरा : शहर के गोलबाजार में एक डिक्की तोड़कर 20 हजार रूपए निकालने की घटना हुई। पीड़ित व्यक्ति ने घटना को लेकर थाना में आवेदन दिया है। कुमारखंड थाना क्षेत्र के यदुआपट्टी करूवैली निवासी रामकुमार यादव ने बताया कि गोलबाजार एसबीआई ब्रांच से 40 हजार निकासी किये थे
जिसमें 20 हजार रूपए, पासबुक, आधार कार्ड, पेन कार्ड बाइक के डिक्की में रखकर एक दुकान पर सामान खरीद करने लगे। वापस जब लौटकर आए तो डिक्की खुला हुआ था। रूपया सहित आवश्यक कागजात नही थे। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि आवेदन प्राप्त हुआ है। छानबीन की जा रही है।