मुरलीगंज बाजार में झपटमार सक्रिय 60 हजार उड़ाए

मुरलीगंज संवाददाता 

मधेपुरा : शहर के जयरामपुर मध्य विद्यालय के पास एनएच 107 पर गुरुवार को करीब तीन बजे बाइक सवार झपटामार ने एक आशा कर्मी से 60 हजार रूपए झपटकर फरार हो गए। सीएचसी में कार्यरत आशा कर्मी लालिमा देवी अपने पति के साथ स्टेट बैंक से 60 हजार रूपए निकासी किये थे। इसके बाद दोनों पति पत्नी साइकिल पर सवार होकर बिस्कोमान जा रहे थे


इसी बीच जयरामपुर मध्य के पास बाइक सवार झपटमार ने लालिमा देवी के हाथों बैग छीन कर फरार हो गए। थाना में दिये आवेदन के अनुसार बैग में 60 हजार रूपए, पासबुक, आधार कार्ड, चेकबुक सहित अन्य आवश्यक कागजात थे। हालांकि घटना की जानकारी होने पर पुलिस छानबीन तेज कर दिया है

पीड़ित आशा कर्मी लालिमा देवी ने घटना के संबंध में आवेदन दिया है। थानाध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने कहा कि सूचना मिलते हीं छानबीन तेज कर दिया गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post