भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर नगर पंचायत क्षेत्र अंतर्गत के शिशवा ग्राम में शिवनगरी सार्वजनिक शिव मंदिर में चार दिवसीय महायज्ञ एवं शिवलिंग स्थापना को लेकर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरूष, बच्चे, जवान, व श्रद्धालुओं कलश यात्रा में शामिल हुए। 122 महिला कन्याएं अपने माथे पर कलश लेकर चल रही थी। साथ में पंडित अमरजीत, पंडित सरपंच बाबा शिव जी के रूप में सुधांशु कुमार, ने शिशवा से सिंघियान सुंदर टोला के सरस्वती मंदिर परिसर पहुंची वहां से जल भर कर पुनः सिंघियान होते हुए अपने गंतव्य स्थान पहुंची। इस बीच काफी संख्या में श्रद्धालुओं ने गाजे-बाजे के साथ निकाली गई
कलश यात्रा में शामिल लोगों ने विभिन्न क्षेत्रों का भ्रमण किया। श्रद्धालुओं द्वारा लगाए जा रहे हर हर महादेव सहित अन्य धार्मिक नारों से पूरा क्षेत्र भक्तिमय हो गया था। वही मंदिर निर्माण करता अरविंद यादव ने बताया कि 18 फरवरी को शिवरात्रि के अवसर पर शिवलिंग का स्थापना किया जाएगा। मंदिर निर्माण करता अरविंद यादव, राजेश यादव, मुकेश यादव उर्फ करण अर्जुन के द्वारा मंदिर निर्माण किया गया
वही कलश यात्रा में शामिल भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार एवं उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि पति पूर्व सरपंच मंटू यादव, वार्ड पार्षद प्रतिनिधि पति जय प्रकाश यादव, ललन यादव, शीतल यादव, सोनेलाल भगत, छैला यादव, अन्नू आनंद यादव, संतोष यादव, मुन्ना, अनुज, रमेश, रमन, प्रीतम, निकेश, दीपक एवं सैकड़ो शिव भक्त मौजूद थे।