शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा शिवरात्रि महोत्सव को लेकर भव्य कलश यात्रा

 


पूर्णियां/सिटी हलचल न्यूज़ 

पूर्णिया : पिता के स्मृति में तीन पुत्रों ने शिव मंदिर का निर्माण किया.शिव मंदिर नगर पंचायत भवानीपुर क्षेत्र के सिसवा भवानीपुर में   नवनिर्मित शिव मंदिर में शिवलिंग की प्राण प्रतिष्ठा शुक्रवार को विधि विधान के साथ विद्वान पंडितों के द्वारा किया जाएगा.शिवलिंग प्राण प्रतिष्ठा को लेकर सिंधियान सुंदर गांव में अवस्थित सरस्वती मंदिर के प्रांगण से 121 कन्याकुमारी एवं महिलाओं के साथ-साथ दर्जनों घोड़ा एवं बाइक एवं सुधांशु कुमार शंकर जी की भूमिका में भव्य कलश यात्रा में शामिल थे .भव्य कलश यात्रा   की शुरुआत जल भरकर क्षेत्र का भ्रमण करते हुए नवनिर्मित शिव मंदिर के पास कलश को  रखा गया .कलश यात्रा के पूर्व विद्वान पंडित अमरजीत द्वारा विधि विधान के साथ  कलश की पूजा अर्चना के बाद कलश में जल एवं नारियल में लाल कपड़ा लपेटकर कलश पर रखा गया


आयोजन कर्ता मुकेश उर्फ करण अर्जुन ने बताया कि 17 फरवरी को शिवलिंग की स्थापना  विद्वान पंडितों द्वारा किया जाएगा 18 फरवरी को हवन एवं रात्रि शिव विवाह का आयोजन किया जाएगा जबकि 19 फरवरी को बाहर से आए प्रचंड विद्वानों द्वारा भव्य कीर्तन का आयोजन किया जाएगा. भजन कीर्तन में सिंधियान, माधव नगर, सिसवा, सोनदीप ,केमई ,कुकरौन सहित आसपास के गांव के लोग कीर्तन का आनंद लेंगे सिसवा गांव ही नहीं आस-पास के गांव में भक्तिमय माहौल  बना हुआ है. मुकेश के अन्य भाइयों में अरविंद यादव राजेश यादव सुप्रिया कुमारी रंजना देवी पिंकी देवी द्वारा निजी कोष से पिता के अंतिम इच्छा पर शिव मंदिर का निर्माण किया गया है

जिसमें शिवलिंग की स्थापना शुक्रवार को की जाएगी पूर्व मुखिया पति जयप्रकाश यादव ने बताया कि ग्रामीणों को पूजा करने के लिए गांव से बाहर जाना होता था शिव मंदिर के निर्माण से बीच गांव में बना शिव मंदिर में श्रद्धालुओं को पूजा अर्चना करने में खुशी होगी भव्य कलश यात्रा में दर्जनों ग्रामीण युवक सहयोग कर रहे थे भवानीपुर नगर पंचायत के मुख्य पार्षद सावन कुमार एवं उप मुख्य पार्षद पति मंटू यादव, वार्ड पार्षद पति जयप्रकाश यादव, रंजीत मंडल ,ललन यादव  शीतल यादव,सोनेलाल भगत, संजीव कुमार उर्फ छैला यादव संतोष ,मुन्ना ,अनुज, रमेश,अन्नू आनंद,रमन,प्रीतम,निकेश दीपक मौजूद थे  दर्जनों ग्रामीण युवक सहयोग कर रहे थे.

Post a Comment

Previous Post Next Post