कुरसेला में खाटू श्याम जी की निशान रथयात्रा निकाली गयी

कटिहार/सिटी हलचल न्यूज़

कुरसेला। प्रखंड में गुरुवार को धूमधाम से श्री खाटू श्याम जी की निशान रथयात्रा निकाली गयी। रथयात्रा में दर्जनों महिलाएं और पुरुष शामिल हुये। सत्य नारायण मंदिर अयोध्या गंज बाजार में श्री खाटू श्याम जी का विधि विधान से पूजा अर्चना कर श्रिंगार किया गया। इसके बाद खाटू श्याम का सुसज्जित रथ भ्रमण के लिए निकला। बाजारों का भ्रमण कर पुनः मंदिर परिसर में रथयात्रा का समापन हो गया। निशान यात्रा में श्याम भक्त लाल और पीले रंग की ध्वजाएं लेकर चल रहे थे


खाटू श्याम जी के रथ के साथ डीजे की धुन पर भक्त जमकर झूमे नाचे। इस दौरान श्याम के सुंदर भजनों से माहौल भक्तिमय हो गया। इस दौरान मंदिर में छप्पन भोग लगाए गये। महाआरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया। मंदिर के पूजारी रमेश जोशी ने बताया कि बसंतोत्सव के अवसर पर भगवान श्याम की रथयात्रा निकाली गयी। इस मौके पर भजन संध्या का आयोजन किया गया है। जिसमें भजन गायक भजन की प्रस्तुति देंगे

रथयात्रा में भानु अग्रवाल, आयुष अग्रवाल, ज्योति प्रकाश चिरानियां, आलोक मोदी, मनीष अग्रवाल, प्रवीण चिरानियां, अभिषेक जोशी, शुभम चिरानियां, मोनू अग्रवाल, संजय चिरानियां, राजेश अग्रवाल, मयंक बगड़िया, मनोज जायसवाल, बाल्मिकी चौधरी, विनोद अग्रवाल, राजू अग्रवाल, मिंकू अग्रवाल शामिल थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post