आंगनबाड़ी केंद्र बना गौशाला तो कहीं जलावन रखने का भवन

बायसी/मनोज कुमार

मुख्यमंत्री भले ही पूर्णिया का समाधान यात्रा में आकर चले गए हो परंतु पूर्णिया में आज भी समस्या मुंह खोले सरकार का द्वारा समाधान करने का इंतजार कर रही है । शिक्षा क्षेत्र से एक नया मामला प्रकाश में आया है जहां स्थानीय ग्रामीणों द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को जलावन घर और गौशाला के रूप में परिवर्तित कर दिया गया है बायसी थाना क्षेत्र के मीनापुर पंचायत से सामने आ रही है जहां आंगनबाड़ी केंद्र की स्थिति काफी दयनीय पड़ा है बताते चले की कहीं आंगनवाड़ी केंद्र बनकर छत का इंतजार कर रहा है तो कहीं टूट कर बिखर गया है


इतना ही नहीं मीनापुर पंचायत के बैरिया गांव के वार्ड संख्या 01 में आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 144 में बना आंगनबाड़ी केंद्र ग्रामीणों के लिए जालवन घर और गौशाला बन चुका है।बात करने ग्रामीणों के द्वारा बताया गया  कि आंगनवाड़ी केंद्र उनके जमीन पर बना है और उनसे एनओसी नहीं लिया गया था जिसके कारण वह आंगनबाड़ी में पठन-पाठन की क्रिया नहीं करने दे रहा है और जगह की कमी के कारण वे आंगनबाड़ी केंद्र में जलावन रखते है और गौशाला बनाया है वहीं गोठफोर गांव के वार्ड संख्या 07 में बना आंगनबाड़ी केंद्र संख्या 137 का भवन दो हिस्सों में टूट गया है

जबकि वार्ड संख्या 9 में बना आंगनबाड़ी केंद्र सुचारू रूप से नहीं चल रहा है।इस मामले में ग्रामीणों सामने कुछ भी कहने से इंकार कर रहे हैं जबकि सभी भली भांति परिचित हैं कि किस प्रकार सरकार के एक मोटी रकम को बर्बाद किया जा रहा है।जबकि इस मामले में बायसी विधायक ने ग्रामीणों को जिम्मेदारी निभाने की बात कहे हैं।

Post a Comment

Previous Post Next Post