माइनिंग पदाधिकारी ने जेसीबी व ट्रैक्टर को जब्त किया

बायसी/ मनोज कुमार

पूर्णियाँ: बायसी थाना क्षेत्र अंतर्गत पश्चिम चौक परमाण पुल स्थित परमान नदी से एक जेसीबी और एक ट्रैक्टर को माइनिंग पदाधिकारी ने जप्त किया है।  बताते चलें कि परमान पुल से सटे नदी किनारे लंबे अरसे से अवैध खनन चल रही थी जिसको लेकर आज पूर्णिया माइनिंग का चला डंडा और एक जेसीबी और मिट्टी से लदा एक ट्रैक्टर को जप्त कर बायसी थाना को सुपुर्द कर दिया


वही बायसी क्षेत्र के अलंग अलग जगह में मिट्टी कटाई का खेला धरल्ले से अब भी चल रहा है। जानकारी साझा करते हुए अनुमंडल पदाधिकारी कुमारी तोषी ने बतायी कि माइनिंग पदाधिकारियों की टीम खादान पर गई थी जहां दो जेसीबी और कई ट्रैक्टर द्वारा अवैध खनन किया जा रहा था।वही माइनिंग टीम को देखकर सभी वाहन चालक मौके से अपनी वाहनों को छोड़कर फरार हो गए

जबकि एक जेसीबी और एक मिट्टी से लगा ट्रैक्टर को पदाधिकारी ने मौके धर दबोचा और बायसी थाना को सुपुर्द कर दिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मीट्टी के अवैध खनन से सरकार की एनएच तीस के करोड़ो की पुल ध्वस्त हो जाएंगे। राष्ट्रीय राजमार्ग एनएच 31 सड़क का परिचालन भी बंद हो जाएगा।

Post a Comment

Previous Post Next Post