मानस यज्ञ देखने गए युवक की मोटरसाइकिल हुई चोरी

मीरगंज/सिटी हलचल न्यूज़

धमदाहा प्रखंड के मीरगंज थाना अंतर्गत पहाड़ टोल में मानस यज्ञ देखने गए युवक की मोटरसाइकिल चोरी हो गई घटना के संबंध में पीड़ित रंगपुरा दक्षिण पंचायत के वार्ड नंबर 6 निवासी मनजीत कुमार, पिता- स्वर्गीय बिजेंदर यादव ने बताया कि हम और हम अपने पत्नी के साथ पहाड़ टोल में मानस यज्ञ देखने गए थे शाम के करीब 5:30 बजे मोटरसाइकिल मेला परिसर में लगाकर मेला देखने चले गए


उसी क्रम में उधर से लौटने के बाद मोटरसाइकिल वहां से गायब मिला काफी खोजबीन के बाद भी बाइक नहीं मिला मेला देखने के क्रम में अज्ञात चोरों ने बाइक की चोरी कर ली मेला को लेकर काफी भीर थी जिस कारण उसे अपनी बाइक पर बार-बार ध्यान देने का मौका नहीं मिला 

इसके बाद परिजनों के सहयोग से मेला के चारों ओर काफी खोजबीन करने के पश्चात बाइक का कुछ भी पता नहीं चल पाया बाइक की चोरी होने की सूचना मीरगंज पुलिस को दे दी गई है इस संबंध में मीरगंज थाना अध्यक्ष अरविंद कुमार ने बताया कि बाइक चोरी होने का आवेदन दिया है जिसका जांच पड़ताल की जा रही हैl

Post a Comment

0 Comments