गया/आशीष कुमार
रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी एवं स्टाफ व सीआईबी के 01 स्टॉफ स्टेशन परिसर पर अपराधिक गतिविधियों पर निगरानी रख रहे थे उसी दौरान प्लेटफार्म संख्या 01 के दिल्ली एंड पर 02 व्यक्तियो को संदेहपूर्ण अवस्था में अपने-अपने कंधे में बैग लिए हुए देखा गया जो अधिकारियों व बल सदस्य को निगरानी करते देख उनसे नजर बचाकर बचने की कोशिश कर रहे थे ऐसी स्थिति को भांपते हुए शक के आधार पर दोनों व्यक्तियों से पूछताछ मौके पर किया गया तो दोनों ने अपने आपको पिता व पुत्र बताते हुए अपना नाम व पता इस प्रकार बताया (1) पंकज कुमार उम्र 53 वर्ष पिता हुक्म चंद गुप्ता पता 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा (2) राघव गुप्ता उम्र 30 वर्ष पिता पंकज कुमार पता 1789 सिविल लाइन थाना जगाधरी जिला यमुना नगर हरियाणा बताया अग्रिम पूछताछ के क्रम में उनके द्वारा यह बताया गया कि उनका टिकेट गाड़ी संख्या 12301अप (हावड़ा राजधानी एक्सप्रेस) में कोच संख्या b1 में बर्थ संख्या 42, 43 है जिनका पीएनआर नंबर 6514940254 गया से नई दिल्ली तक का है
आगे उनसे पुलिस बल को देखकर बचने की कोशिश करने के बाबत पूछने पर उनके द्वारा अपने आपको बर्तन का व्यापारी बताया गया तथा भारतीय मुद्रा अपने-अपने बैग में रखे होने की बात स्वीकार किया गया तत्पश्चात उन्हें पोस्ट पर लाया गया तथा अलग-अलग बारी-बारी से उन दोनों के द्वारा बैग में रखे भारतीय मुद्रा को निकाला गया पूरे प्रक्रिया की वीडियोग्राफी कराई गई और परिणामत: पंकज गुप्ता (पिता) उपरोक्त के पास से कुल भारतीय मुद्रा ₹7,79,330/- तथा राघव गुप्ता पुत्र के पास से कुल भारतीय मुद्रा ₹10,57,550/- बरामद हुआ उक्त बरामद रुपए के बाबत पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि सासाराम एवं गया के व्यापारियों को स्टील के बर्तन पूर्व में देने के बाबत वसूली की गई राशि है
मौके पर कोई वैध कागजात दिखाने में दोनों असफल रहे अंततः मौके की मौके की कार्रवाई के तहत जब्ती सूची तैयार करते हुए कुल 18,36,880/- रुपए को जप्त किया गया एवं जप्त शुदा रुपए के बाबत अग्रिम कार्रवाई करने हेतु श्री सौरभ उपाध्याय ए डी आई टी यूनिट वन पटना एवं अनुकूल आनंद आईटीओ पटना तथा सुरेश प्रसाद आईटीओ गया को वास्ते अग्रिम कानूनी कार्रवाई करने हेतु आयकर विभाग गया के सक्षम अधिकारी को उचित पावती लेते हुए गिरफ्तार सुधा दोनों व्यक्ति को सुपुर्द कर दिया गया |