1 करोड़ 57 लाख के सोने के आभूषण के साथ एक तस्कर को पुलिस ने किया गिरफ्तार

गया/आशीष कुमार

 रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के अधिकारी एवं बल सदस्य द्वारा गस्त व सुरक्षित ट्रेन पास कराने के क्रम में गया रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म संख्या 01 पर समय 6:26 बजे आई गाड़ी संख्या 12307अप (हावड़ा जोधपुर एक्सप्रेस) के फर्स्ट क्लास एसी कोच HA1 से एक साधारण व्यक्ति को संदिग्ध अवस्था में पिट्ठू बैग लेकर उतरते हुए देखा गया जो पुलिस वाले को देख कर नजर बचाते हुए तेजी से मेन गेट की तरफ बाहर जाने के लिए बढ़ रहा था। संदेह बढ़ने पर उक्त व्यक्ति को MCO ऑफिस के सामने रोका गया पूछताछ करने पर उसने अपना नाम नेमीचंद उम्र 38 वर्ष पिता स्वर्गीय दुर्गादत्त पता- खारडा थाना नापासार जिला बीकानेर, राजस्थान बताया तथा बताया कि हावड़ा से गया उक्त गाड़ी से कोच संख्या HA1 में A कुपा में बर्थ नंबर 03 पर पीएनआर नंबर 6415692890 से गया आया है


आगे पुलिस वाले को देख कर नजर बचाकर तेजी से बाहर जाने के बाबत पूछताछ करने पर बताया कि उसके बैग में सोने का आभूषण है इसलिए पकड़े जाने के डर से तेजी से बाहर जा रहा था तभी आप लोग के द्वारा पकड़ लिया गया। तत्पश्चात पकड़े गए व्यक्ति को उसेके कब्जे में पाए गए बैग के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पर लाया गया और उक्त व्यक्ति के द्वारा बैग को खुलवा कर चेक किया गया तो उसमें विभिन्न प्रकार के विभिन्न आकार के सोने के आभूषण पाया गया जिसके पूर्णरूपेण वीडियोग्राफी कराई गई एवं मौके पर इलेक्ट्रॉनिक तराजू मंगाकर आभूषणों का वजन कराया गया तो कूल पाए गए आभूषणों का वजन 02.756 किलोग्राम पाया गया जिसकी मौके पर ज़ब्ती सूची तैयार कर ज़ब्त किया गया तथा मौके की कार्रवाई करते हुए अग्रिम करवाई वास्ते असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट जीएसटी गया को सूचित किया गया सूचना पर असिस्टेंट कमिश्नर अजीत रंजन एवं असिस्टेंट कमिश्नर मुस्तार अकरम अपने स्टाफ के साथ आरपीएफ पोस्ट गया पहुंचे जिनके समक्ष डिटेन किए गए व्यक्ति एवं उसके कब्जे से जप्त सोने को प्रस्तुत किया गया

जिसके सत्यापन के पश्चात उनके द्वारा अग्रिम कार्रवाई करते हुए ज़ब्त सोने को सील कर सुरक्षित रखने हेतु रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया को सुपुर्द किया तथा यह निवेदन किया कि ज़ब्त किए गए मालों को तभी विमुक्त किया जाए जब कार्यालय वाणिज्य कर विभाग द्वारा निर्गत विमुक्ति आदेश Form GST MOV- 5 आपको प्राप्त हो| साथ ही साथ माल के प्रतिनिधि नेमीचंद को निर्देशित किया गया कि मालों के मालिक के साथ वैद्य कागजात के साथ कार्यालय राज्य कर अपर आयुक्त(प्रा.) वाणिज्य कर विभाग मगध प्रमंडल गया में उपस्थित हो| तत्पश्चात ज़ब्त सामान को सुरक्षित रेलवे सुरक्षा बल पोस्ट गया के शस्त्रागार में उचित अभीरक्षा मे रखा गया| ज़ब्त सोने का अनुमानित मूल्य 1,57,09,200/-( 1 करोड़ 57 लाख 09 हजार 2 सौ रुपये मात्र) है|सादर सूचनार्थ प्रेषित|

Post a Comment

Previous Post Next Post