नेपाली शराब के साथ 4 धंधेबाज गिरफ्तार

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़

टेढ़ागाछ पुलिस को शराब धंधेबाजों के खिलाफ बड़ी सफलता हासिल हुई है।पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 504 लीटर से अधिक शराब जब्त किया है। जब्त शराब में नेपाली लीची सहित अन्य ब्रांड शामिल हैं।थाना अध्यक्ष नीरज कुमार निराला ने बताया की गुप्त सूचना मिली थी की तस्कर नेपाल के रास्ते शराब लेकर आने वाले है जिसके बाद टीम का गठन किया गया और अलग अलग स्थानों पर नाका बंदी की गई


उसी क्रम में धवेली खाड़ी बस्ती बगीचा के निकट स्कॉर्पियो की जब जांच की गई तो उसमे से भारी मात्रा में शराब बरामद किया गया।वही करवाई में चार धंधेबाजों को भी गिरफ्तार किया गया है जिनकी पहचान सरवर आलम ,हासिम आलम,ताहिर और सादिक अनवर के रूप में हुई है ।गिरफ्तार तस्करो में दो अररिया जिले के पलासी और दो सिकटी थाना क्षेत्र के रहने वाले है

थाना अध्यक्ष ने बताया कि तस्करो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं में कांड संख्या 15/23 दर्ज कर लिया गया है और अग्रतर कारवाई की जा रही है।वही इस कारवाई में एक बाइक भी जब्त किया गया है।बता दे की पुलिस की कारवाई से शराब धंधेबाजों में हड़कंप मच गया है।

Post a Comment

Previous Post Next Post