अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: एआईएमआईएम पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व अमौर के विधायक अख्तरुल ईमान ने बुधवार को प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत तीन सड़कों का शिलान्यास किया। इसमें सर्वप्रथम सोनमणी चौक से बजारढ़िह मुसलमान टोला जाने वाली,दूसरी हनुमान मंदिर चौक मुशहरी टोला सड़क एवं तीसरी बरेली मोड़ से पोठिया सड़क का मरम्मत्ति कार्य का मुख्यमंत्री विकास योजना के तहत शिलान्यास किया गया। शिलान्यास के दौरान विधायक अख्तरुल ईमान ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि हम हमेशा विकास की राजनीति किए हैं और क्षेत्र विकास पर विशेष महत्व देते हैं। साथ ही उन्होंने ने बताया कि मेरा हर संभव प्रयास है कि मेरे विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत एक भी सडक कच्ची न रहे आम जनता को सबसे पहले सडक बिजली चाहिए।जिससे गांव समाज की विकास संभव हो सकें। लगभग सडक बन चुका हैं
सडके चौडीकरण भी हो रही हैं। जो भी छोटी बडी सडके बनाने के लिए रह गया है, उनको भी बनाना मेरा दायित्व है। मैं लगातार कोशिश कर रहा हूँ कि अपने अमौर विधानसभा क्षेत्र की समस्याओं का समाधान करने हेतु उन मुद्दों को लगातार विधानसभा में उठा रहा हूं। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में बहुत सारी जटिल समस्याएं थी। परंतु हम अपने स्तर से बहुत सारी जटिल समस्याओं का समाधान किए हैं। गरीब बच्चों के लिए छात्रावास का निर्माण कराया जायेगा। बाकी बचे हुए समस्याओं का शीघ्र समाधान किया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस सड़क का निर्माण होने से इस क्षेत्र के कई गांव सीधे प्रखंड मुख्यालय से जुड़ जाएंगे। अब लोगों को आवागमन करने में काफी सुविधा होगी
विधायक ने सड़क निर्माण कार्य से संबंधित ठेकेदार एवं अधिकारियों से कहा कि सड़क निर्माण कार्य में किसी भी प्रकार की लापरवाही एवं अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सड़क निर्माण का कार्य हर-हाल में मानक अनुसार एवं समय-सीमा के अंदर पूर्ण हो जाना चाहिए। वहीं सड़क निर्माण कार्य के शिलान्यास की खबर सुनकर आस-पास के लोगों की भीड़ शिलान्यास स्थल पर उमड़ पड़ी। इस दौरान मुख्य रूप से फरहान यसदनी, धुरपैली मुखिया प्रतिनिधि इकबाल खान उर्फ लाल खान, सरबर खान, फ़ैयाज़ आलम, महताब आलम,उपमुखिया फ़ैयाज़ आलम,प्रकाश यादव, सऊद आलम,मुजफ्फर आलम सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे।