नेशनल इंटर जूनियर एथलीट मीट 2023 में भाग लेकर अंशु ने जिला का नाम किया रौशन

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

पिपरा : नेशनल इंटर जूनियर एथलीट मीट 2023 शार्ट लिस्ट में शामिल हुई अंशू परिवार सहित जिले का नाम किया रोशन। बिहार में पहली बार पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित 13 जूनियर एथलीट में सुपौल से सात बालिका एवं छः बालक शामिल हुए थे। जिसमें पिपरा प्रखंड की अंशू कुमारी शामिल हुई और अपने प्रतिभा का बेहतर प्रदर्शन कर  तृतीय स्थान प्राप्त कर प्रखंड सहित सुपौल जिले का नाम रोशन किया है


पिपरा प्रखंड क्षेत्र के निर्मली बाजार निवासी पवन कुमार की बड़ी पुत्री अंशू कुमारी को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स पटना में आयोजित नेशनल इंटर जूनियर एथलीट मीट में सुपौल जिले की अंडर 16 एवं अंडर 14 के 13 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया था। जो 9 फरवरी से 12 फरवरी तक 18वीं नेशनल जिला जूनियर एथलीट मीड जेन टेलेंट प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर बालक -बालिका अंडर 16 में 80 मीटर बाधा दौड़ में तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंशु भागीरथ उच्च माध्यमिक विद्यालय निर्मली में दशवीं कक्षा की छात्रा है। जो बचपन से ही खेल के प्रति रूचि रहा है

पिता पवन कुमार भी खेल से जुड़े रहे है। पवन कुमार ने बताया अंशु का नाम शाॅट लिस्ट में शामिल होने की खबर मिली। अंशु पटना से घर लौट आई है उनके घर पहुंचने पर खुशी जाहिर करते हुए उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए दादा सुरेन्द्र साह बड़े पापा प्रदीप कुमार माता रेखा देवी,संजू देवी, योगेंद्र साह,देवन साह, प्रमोद, शंभू, ओमप्रकाश, जयप्रकाश,चंदन,संदीप आदि लोगों ने बधाई दी।

Post a Comment

Previous Post Next Post