किशनगंज/इमरान हाशमी
सिटी हलचल न्यूज़: कोचाधामन थाना अंतर्गत बुढ़ीमारी गांव के समीप बुधवार को मवेशी, गाड़ी और पैसों की लूट का मामला सामने आया है। बुढ़ीमारी गांव के डीबी-50 सड़क पर कब्रिस्तान के निकट दो मोटरसाइकिल में सवार 06 लुटेरे शिव शंकर राय नामक एक व्यक्ति की मवेशी से लदी गाड़ी, मोबाइल और पैसे छीन कर भाग गए। आवेदक शिव शंकर राय ने पुलिस को बताया कि वह समस्तीपुर जिले के रहने वाले हैं। वह और उनके साथ 2 अन्य व्यक्ति रेवड़ा से तीन गाय और दो बछड़े को टाटा मैजिक गाड़ी में लाद कर पश्चिम बंगाल के सोनपुर स्थित अपने खटाल में रखने जा रहे थे कि रास्ते में किशनगंज जिले के कोचाधामन थाना क्षेत्र अंतर्गत में उनकी गाड़ी को ओवरटेक कर 2 बाइक पर 6 बदमाशों ने उनकी गाड़ी, मवेशी, मोबाइल फ़ोन और 17 हज़ार पांच सौ नकद रुपए छीन लिए और उन तीनों को गाड़ी से उतार कर उनके हाथ पैर बांध कर भाग गए
वहीं पुलिस को सूचना मिलने पर किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी की नेतृत्व में पुलिस कर्मियों और अन्य अधिकारीयों की 15 लोगों की एसआईटी का गठन किया गया। जहां गठित टीम ने महज 24 घंटे के भीतर 5 अभियुक्तों की गिरफ्तारी करने में सफलता अर्जित की है। अभियुक्तों के पास से 5 मवेशी, एक टाटा मैजिक, 3500 रुपय नक़द, एक बजाज प्लेटिना मोटर साइकिल और 6 मोबाइल बरामद किए गए हैं। इस मामले में कोचाधामन थाना में कांड संख्या 42/23 , धारा 395 के अंतर्गत दर्ज किया गया है
लूटकांड में गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम सुभान , फ़िरोज़ आलम, जमीर हुसैन, अमीरुल हक़ और रफ़ीक़ आलम। पुलिस ने जानकारी दी कि अब तक 5 लोगों की गिरफ्तारी हुई है जबकि मामले से जुड़े अन्य व्यक्तियों की खोज की जा रही है। पुलिस टीम ने मुख्य रूप से किशनगंज अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अनवर जावेद अंसारी, कोचाधामन थानाध्यक्ष आरिज एहकाम, बहादुरगंज थानाध्यक्ष चितरंजन प्रसाद यादव, दिघलबैंक थानाध्यक्ष सुनील कुमार सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।