पूर्णियां : भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत सुपौली पंचायत के उच्च विद्यालय ब्रह्मज्ञानी के नजदीक बस और बाईक की सीधी टक्कर में एक युवक की मौत हो गई । जबकि इस सड़क दुर्घटना में दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है । मृतक युवक सुपौली पंचायत अंतर्गत बाला बथान वार्ड संख्या 06 निवासी सुको मंडल का पुत्र सुमन मंडल था । जबकि घायल युवक बाला बथान निवासी मुकेश मंडल का पुत्र गौरव मंडल और गजेंद्र मंडल का पुत्र दिलीप मंडल है ।बताया जाता है कि मृतक युवक अपनी बाइक पर सवार दो अन्य युवक के साथ भवानीपुर से रुपौली की तरफ जा रहा था
इसी दौरान ब्रह्मज्ञानी उच्च विद्यालय के नजदीक तीखे मोड़ पर विपरीत दिशा से आ रही बाबा डीलक्स नामक बस से उसकी बाइक की सीधी टक्कर हो गयी । बस और बाइक की सीधी टक्कर में बाइक चालक सुमन मंडल की मौत घटनास्थल पर ही हो गयी । जबकि उसके साथ बाइक पर सवार दोनों युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । स्थानीय लोगों के द्वारा तीनों को भवानीपुर सामुदायिक अस्पताल पहुंचाया गया । जहाँ मौके पर मौजूद चिकित्सकों ने सुमन मंडल को मृत घोषित कर दिया । वहीं चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल दोनों युवकों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए हायर सेंटर पूर्णिया रेफर कर दिया
घटना से आक्रोशित मृतक के परिजनों ने घटनास्थल पर पहुंचकर जमकर बवाल मचाते हुए बस को क्षतिग्रस्त कर दिया । घटना की सूचना मिलते ही भवानीपुर थानाध्यक्ष सुजीत कुमार मौके पर पहुंचकर आक्रोशितों को समझाते हुए दुर्घटनाग्रस्त बस को पुलिस कब्जे में थाना लाने का काम किया । भवानीपुर पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया है । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष ने बताया कि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है । उन्होंने बताया कि पुलिस के द्वारा अग्रेतर कार्रवाई किया जा रहा है ।