भवानीपुर/बमबम यादव
पूर्णियां : भवानीपुर अनाज मंडी के चर्चित गल्ला कारोबारी कसमरा निवासी अशोक कुमार सिंह उर्फ ज्योति बाबू के निधन से भवानीपुर और कसमरा में शोक की लहर दौड़ पड़ी है । मृतक अशोक सिंह ना सिर्फ भवानीपुर का चर्चित गल्ला करोबारी थे बल्कि एक सच्चे समाजसेवी के रूप में उनकी पहचान बनी हुई थी
उनके निधन के बाद समूचे भवानीपुर बाजार के सभी गल्ला कारोबारी सहित हजारों समाजसेवी उनके अंतिम दर्शन करने पहुचे थे । मृतक गल्ला कारोबारी स्व० सिंह के निधन पर भवानीपुर प्रखंड प्रमुख पति जीवन कुमार सुमन उर्फ बिट्टू यादव, मुख्य वार्ड पार्षद सावन कुमार, उप मुख्य पार्षद पति सह पूर्व सरपंच मंटू यादव
सेवानिवृत्त डीएसपी पन्ना कुमार सिंह, मोती सिंह, पूर्व मुखिया बलभद्र सिंह, नारायण मंडल, डॉ० सीके सिंह सहित समस्त ग्रामीणों ने शोक जताया है। मृतक गल्ला कारोबारी स्व० सिंह अपने पीछे विधवा पत्नी, एक पुत्र , एक पुत्री , नाती, पोते , पोतियों से भरा परिवार छोड़ गए हैं ।