धमदाहा/विष्णुकांत
धमदाहा जदयू प्रखंड अध्यक्ष शम्भू जायसवाल ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर बताया कि आगामी 25 फरवरी को पूर्णियाँ में महागठबन्धन की होने वाली महारैली में धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के धमदाहा प्रखंड अधीन 20 पंचायतों एवम दो नगर पंचायतों से करीब साठ हजार से अधिक की संख्या में भाग लेंगे।
उन्होंने बताया कि रैली को सफल बनाने में जदयू परिवार पूरी तरह से तैयार श्री जायसवाल ने कहा कि पूर्णियाँ में होने वाली यह महारैली ऐतिहासिक होगी। पूर्णियाँ से महारैली का आगाज होगा और आने वाले चुनाव में महागठबन्धन की एकजुटता से विपक्षी दलों के होश उड़ जाएंगे। श्री जायसवाल ने बताया कि बिहार सरकार के खाद्य एवम उपभोक्ता संरक्षण मंत्री लेसी सिंह की यह कर्मभूमि है जहाँ की हर घर से मंत्रीजी का पारिवारिक सम्बन्ध बना हुआ है
धमदाहा विधानसभा के हरेक व्यक्ति से मंत्री जी का जुड़ाव है यहां की आमजनता से मिले प्यार औऱ आशीर्वाद से ही वे लगातार क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते आ रहे है जनता की भलाई के लिए वे हमेशा कार्यरत रहती है जिसका प्रतिफल क्षेत्र में विकास की बयार है।