मुख्य पार्षद रानी देवी ने एसडीओ से कार्यालय सहित विभीन मुद्दों को लेकर की मुलाकात



धमदाहा/विष्णुकांत


पूर्णियाँ: शुक्रवार को  मुख्य पार्षद रानी देवी अपने सशक्त स्थाई समिति शिष्टमंडलों के साथ अनुमंडल कार्यालय के सभाकक्ष में अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से मुलाकात की। शपथ ग्रहण के बाद पहली बार रानी देवी ने अनुमंडल पदाधिकारी राजीव कुमार से नगर पंचायत के विभिन्न मुद्दों के साथ ही मुख्य पार्षद एवम पार्षदों के लिए कार्यालय मुहैया कराए जाने की मांग की।


उक्त आशय की जानकारी देते हुए मुख्य पार्षद रानी देवी ने बताया कि अनुमंडल पदाधिकारी श्री कुमार ने कहा जल्द से जल्द सभी समस्या का समाधान हो जाएगा हमलोग प्रयास कर रहे हैं। बताते चले कि सपथ ग्रहण के एक माह से अधिक का समय बीत जाने के उपरांत भी नगर पंचायत को अभी तक कार्यालय मुहैया नही कराया गया है जिससे कि पार्षद समेत मुख्य पष्दों की अभी तक विधिवत कोई भी बैठक आहूत नही हो पाई है इस बात से नगर पंचायत वासी क्षुब्ध है।

इस मौके पर उप मुख्य पार्षद श्रीमती मीना कुमारी सशक्त स्थाई समिति के सदस्य श्री विनय कुमार सिंह, नंदन कुमार पंडित, श्री कुमोद रजक आदि मौजूद थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post