सिटी हलचल डेस्क
बिहार के कैमूर जिले से एक हैरतअंगेज खबर सामने आई है। जहाँ एक युवक अस्पताल हाइड्रोसिल का ऑपरेशन कराने गया था, मगर डॉक्टर की लापरवाही से युवक का नसबंदी कर दिया गया। जिस युवक के साथ यह घटना घटी है, वह अब तक कुंवारा हैं, शादी भी नहीं है।
पूरा मामला चैनपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से जुड़ा हुआ है। जहाँ जगरिया गाँव का मनक्का यादव आशा कार्यकर्ता के साथ चैनपुर स्वास्थ्य केंद्र हाइड्रोसील का ऑपरेशन हेतु गया था। जहाँ डॉक्टर और आशा ने उससे कई जगह दस्खत लिए और अंदर ले जाकर ऑपरेशन कर दिया।
वही बाहर आने के बाद युवक को एहसास हुआ कि उसका हाइड्रोसिल का ऑपरेशन नही हुआ है। इस बाबत परिजन ने जब डॉक्टर से पूछा तो डॉक्टर ने बताया कि मनक्का यादव को हर्निया है जिसका इलाज यहाँ संभव नहीं है। फिलहाल सिंर्फ नसबंदी कर दिया गया है। वहीं नसबंदी होने की बात सुनकर सभी हैरान हो गए। परिजन ने बताया कि अभी मनक्का की शादी भी नहीं हुई है, अब कैसे उसका जीवन बसर होगा।
वहीं घटना के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा किया। परिजन अब डॉक्टरों के ऊपर केस करने की तैयारी कर रहे है। बता दे कि आशा कार्यकर्ता अगर किसी को नसबंदी करवाने हेतु अस्पताल लाती है तो उसे सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि मिलती है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि चंद पैसे की चक्कर मे आशा ने युवक की जिंदगी बर्बाद कर दी।