एयरपोर्ट के नाम पर सीमाँचल के करोड़ो की अवादी उपेक्षित

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियां : आज स्वामी सहजानंद सरस्वती संस्थान की ओर से स्वामी सहजानंद सरस्वती की जयंती मनाई गई और उनके व्यक्तित्व और कृतित्व की चर्चा करते हुए पूर्णिया में एयरपोर्ट निर्माण और पहुंच पथ के अति शीघ्र निर्माण कर हवाई सेवा शीघ्र शुभारंभ करने का मामला छाया रहा। वक्ताओं ने हुंकार भरते हुए


कहा कि पूर्णिया में इन्टरनेशनल एयरपोर्ट हमारा हक है। भारतवर्ष के सबसे पुराने जिला पूर्णिया कोसी सीमांचल की करोड़ों आबादी की सभी सरकारों द्वारा उपेक्षा की गई,अब हम अपनी उपेक्षा बर्दास्त नहीं करेंगे। संसदीय मर्यादाओं के तहत संयत होकर अपने आन्दोलन को धारदार बनाएंगे



इस समारोह में पंकज कुमार, कुमार आदित्य,चन्द्रकिशोर राय,सुनिल कुमार,अभय कुमार चांद, किसान नेता अनिरुद्ध मेहता,कुमार चौधरी, नित्यानंद कुमार, भूपेन्द्र चौधरी, कामेश्वर सिंह,रूपेश नन्दन सहित अनेक गणमान्य की गरिमामयी उपस्थिति रही। सब जन का एक ही नारा " एयरपोर्ट नहीं तो वोट नहीं।"

Post a Comment

Previous Post Next Post