हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान हुआ भवानीपुर, भगवा रंग में रंगा प्रखंड मुख्यालय



भवानीपुर/बमबम यादव

पूर्णियां : पावन पर्व महाशिवरात्रि को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र का माहौल जहाँ आध्यत्मिक बना रहा । वहीं इसको लेकर लोगों का उत्साह चरमोत्कर्ष पर बना हुआ था । समूचा भवानीपुर प्रखंड क्षेत्र इस पावन मौके पर हर-हर महादेव के नारों से गुंजायमान बना रहा । भगवा रंग में रंगे श्रदालुओं के साथ दर्जनभर घोड़ों के साथ निकाली गई भव्य शिव बारात समूचे क्षेत्र के लोगों के आकर्षण का केंद्र बना रहा ।महाशिवरात्रि के पावन मौके पर शिव परिवार भवानीपुर एवं बोलबम सेवा समिति के द्वारा निकाली गयी भव्य शिव बारात में हजारों लोग शामिल हुए 


निकाले गए शिव बारात में जहां सबसे आगे दर्जनों घोड़ो पर सवार श्रद्धालु भगवा ध्वज थामे हुए थे । वहीं नंदी पर सवार भोले बाबा के रूप में बाजार निवासी अखिलेश कुमार गुप्ता, बिष्णु बने प्रवीण कश्यप, ब्रह्मा के रूप में प्रदीप कुमार गुप्ता, यमराज के रूप में सुजीत सिंह, गणेश के रूप में छोटू, लक्ष्मी के रूप में निधि एवं  सरस्वती के रूप में सोना लोगों के प्रमुख आकर्षण का केंद्र बना हुआ था । निकाली गयी भव्य झांकी को देखने के लिए समूचे बाजार के नर-नारी अपने घरों से बाहर निकल पड़े थे और काफी श्रद्धा के साथ लोगों ने इसका आनंद उठाया । भगवा ध्वज एवं राष्ट्रीय झंडों के साथ निकाली गयी भव्य एवं विशाल झांकी में शामिल हजारों श्रधालुओं के द्वारा लगाये जा रहे हर हर महादेव के नारों से समूचा प्रखंड क्षेत्र गुंजायमान बना रहा

लगभग तीन किलोमीटर तक लम्बे श्रधालुओं के भीड़ से समूचे भवानीपुर मुख्यालय की रफ़्तार कुछ देर के लिए ठहर गयी प्रतीत हो रही थी | इधर दूसरी तरफ महाशिवरात्रि को लेकर समूचे प्रखंड क्षेत्र के सभी शिवालयों को काफी आकर्षक ढंग से सजाया गया था। जहाँ इस पावन मौके पर बाबा को जलार्पण के लिए श्रद्धालुओं की काफी भीड़ उमड़ पड़ी थी। प्रखंड क्षेत्र के अकबरपुर नर्मदेश्वर शिव मंदिर में काफी भव्य आयोजन नवदुर्गा कमिटी एवं स्थानीय लोगो के सहयोग से किया गया। महाशिवरात्रि के पावन मौके पर समूचा प्रखंड क्षेत्र आध्यत्मिक रंग से सराबोर बना रहा । वही माधव नगर के शिव-पार्वती मंदिर परिसर में भी श्रद्धालु पूजा अर्चना किया। वही भवानीपुर थाना अध्यक्ष सुजीत कुमार अपने सदलबल के साथ सुरक्षा व्यवस्था बनावें हुए थे।

Post a Comment

Previous Post Next Post