शार्ट सर्किट से 3 घर जलकर हुआ राख तीन लाख की क्षति

डगरुआ/वाजिद आलम

पूर्णियाँ: डगरुआ थाना क्षेत्र के महथौर पंचायत के मटवेली गांव के वार्ड 09 में दिन के 5 बजे अचानक आग लगने से तीन परिवारों के तीन घर से अधिक घर जलकर राख हो गए, जिससे लाखों की संपत्ति आग में स्वाहा हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही समाजसेवी तहसीन आलम ने डगरुआ थाना प्रभारी को आग लगने की सूचना दी सूचना मिलते ही रामचंद्र मंडल ने दमकल कर्मी को अग्नि स्थल पर भेजा।  ग्रामीण एवं दमकल कर्मी के काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया, तब तक 3 घर जलकर राख हो गए


जबकि आग पर काबू पाने के लिए कई घर को तोड़कर गिरा दिया गया। घर तोर गिराने के कारण कई लोग जख्मी हुए। अग्नि पीड़ित मो वासिक पिता स्वर्ग कलीम, अबलि खातून पति स्वर्ग सुदिन, रबिला खातुन पति कलीम कुल 3 परिवार के तीन घर जल गए। पीड़ित ने बताया कि बिजली के शॉर्ट सर्किट होने के कारण आग लगा है

वही घर में रखा सारा सामान बर्तन, अनाज, चौकी, विस्तर कपड़ा कागजात, 50,000 रुपया जलकर राख हो गए पीड़ितों ने प्रशासन से मदद की गुहार लगाई है।वही मौके पर महथौर पंचायत के सरपंच हसीब आलम, पूर्व वार्ड सदस्य असलम आलम, वार्ड सदस्य मोईज आलम, मिस्टर आलम सहीत कई अन्य ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post