अखिल भारतवर्षीय यादव महासभा शताब्दी समारोह समिति , बिहार इकाई की एक महत्वपूर्ण बैठक मधु निवास उत्तरी शास्त्री नगर पटना में संपन्न

पटना/बालमुकुन्द यादव 
पटना : बैठक की अध्यक्षता शताब्दी समारोह समिति बिहार के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरे लाल यादव IAS ने की बैठक में मधेपुरा जिला शताब्दी समारोह समिति के जिला अध्यक्ष श्रीमती प्रीति यादव ने वहां के बैठक शताब्दी समारोह एवं राष्ट्रीय सम्मेलन का विचार प्रगति रिपोर्ट रखते हुए कहा कि वहां के बुद्धिजीवी  यादव में बहुत ही उत्साह है

कि जो संगठन मधेपुरा की धरती से शुरू हुई थी आज पूरे देश में 100 वर्ष का शताब्दी समारोह मना रही है । यह बहुत ही गर्व की बात है शताब्दी समारोह के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर गोरै लाल यादव ने कहा किसी भी संगठन को 100 वर्ष पूरी करना बहुत ही गर्व की बात है। जितनी काम हुई है, महासभा का उससे भी और आगे बढ़-चढ़कर काम करने की वर्तमान में जरूरत है

इसे हम लोग और कार्य करेंगे बैठक में विचार रखने वालों में श्री  केपी यादव एडवोकेट संयोजक   शताब्दी समारोह समिति बिहार  श्री जवाहर यादव,  निराला ' महासचिव समारोह समिति ,बिहार श्रीमति  प्रीती  यादव जिला अध्यक्ष समारोह समिति बिहार मधेपुरा उपेन्द्र यादव  इत्यादि  दर्जनों  लोगमौजूद रहे ।

Post a Comment

Previous Post Next Post