बलहुआ नदी में एक किशोर का मिला शव

मुरलीगंज संवाददाता 

मधेपुरा : मुरलीगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत बलुआहा नदी के पास रेलवे पुल के निचे से शनिवार के सुबह एक किशोर की लाश बरामद हुई है। नदी में लाश मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल गई। स्थानीय लोगों के द्वारा नदी में लाश देखने के बाद घटना की सूचना मुरलीगंज पुलिस को दी गई


सूचना पाकर मौके पर दल बल के साथ पहुंचे थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल के द्वारा लाश को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन की जा रही है। फिलहाल मृतक की पहचान कुमारखंड थाना क्षेत्र अंतर्गत लक्ष्मीपुर चंडी स्थान वार्ड नंबर 6 मोहम्मद सोहेल पिता मोहम्मद रब्बान के रूप में की गई है। जिसका पुष्टि मुरलीगंज थाना अध्यक्ष राजकिशोर मंडल ने की

वहीं युवक की लाश बरामद होने की खबर जंगल में लगी आग की तरह चारों ओर फैल गई। लाश देखने स्थानीय लोगों की भीड़ नदी किनारे जुटने लगी है। वहीं लोगों ने बताया कि देखने से लाश पुराना प्रतीत हो रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post