सरसी बनमनखी के युवाओं को नशे की लत लगाने वाला तस्कर स्मेक के साथ गिरफ्तार

पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़

पूर्णियाँ के युवा लगातार स्मेक की गिरफ्त में फसते जा रहे है वही अब स्मेक पीने का चलन ग्रामीण क्षेत्रों में भी बढ़ता जा रहा है। ग्रामीण क्षेत्र के युवा चंद पैसों के लिए युवाओं को नशे की आग में झोंक रहे है। शनिवार को सरसी थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर ऐसे ही एक तस्कर को गिरफ्तार किया है जो सरसी, चंपानगर,बनमनखी के युवाओं को नशे की लत लगा चुका है। पुलिस ने इसके पास से 23.33 ग्राम स्मैक(ब्राउन शुगर) किया गया बरामद। साथ ही स्मेक खरीद बिक्री का 1 लाख रुपया भी जब्त किया है। सबसे हैरत की बात यह है कि स्मेक बेचने का काम पूरा परिवार कर रहा था। मगर पुलिस ने सिंर्फ एक लोगों को ही गिरफ्तार किया है


बता दे कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सरसी थाना अंतर्गत ग्राम मसूरिया वार्ड नंबर 12 स्थित एक व्यक्ति अपने घर से स्मैक(ब्राउन शुगर) खरीद बिक्री का कार्य करते हैं। उक्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी बनमनखी के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया गया। जिसके सदस्य थानाध्यक्ष सरसी एवं अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे। उक्त टीम के द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए मसूरिया गांव पहुंचकर उक्त व्यक्ति के घर में छापेमारी की गई। छापेमारी के क्रम में उसके घर से 23.33 ग्राम स्मैक(ब्राउन शुगर), 1 लाख रुपया एवं एक मोबइल बरामद किया गया तथा रूपेश कुमार मेहता पिता- रामप्रवेश मेहता एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया


बताया जाता है कि तस्कर रूपेश कुमार मेहता काफी कम दिनों में ही लक्जरी जीवन जीने लगा था। रोजाना नए नए युवकों का इसका घर आना जाना था। आसपास के लोगो को बताया गया था कि रूपेश जमीन ब्रोकरी में कमा रहा है। कभी रूपेश और उसका पूरा परिवार मिलकर स्मेक बेचने का काम करता था। अब सवाल यह उठता है कि जब यह धंधा पूरा फैमिली बिजनेस था तो फिर उसके परिवार के सिंर्फ एक सदस्य को ही गिरफ्तार क्यों किया गया?

Post a Comment

Previous Post Next Post