मुरलीगंज संवाददाता
मधेपुरा : महाशिवरात्रि को लेकर प्रखंड क्षेत्र में भक्तिमय माहौल कायम है। सुबह से हीं सभी शिवालयों में बाबा भोलेनाथ की पूजा करने को लेकर श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी रही। शिव मंदिरों की सजावट आकर्षण की छटा बिखेर रही है। नगर पंचायत और ग्रामीण क्षेत्रों में महाशिवरात्रि को लेकर उत्सवी माहौल कायम है
मुरलीगंज कचहरी स्थित बाबा नर्मदेश्वर महादेव मंदिर, थाना स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर, जयरामपुर स्थित शिव मंदिर, सहित प्रखंड क्षेत्र के दिग्घी, हरिपुर कला, सिंगयान, रजनी, कोल्हायपट्टी, रघुनाथपुर, गंगापुर, रामपुर, दिनापट्टी, जीतापुर, भतखोड़ा, तमौट परसा, जोरगामा, पोखराम परमानंदपुर, बेलो कला, नाढ़ी पंचायत में भी विभिन्न शिवालयों में श्रद्धालुओ की भीड़ लगी रही
शहरी व ग्रामीण क्षेत्र में विभिन्न शिवालयों से बाबा भोलेनाथ की बरात निकाली गई। शिवभक्तों में उत्सवी माहौल कायम है। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर है।