बायसी/सिटी हलचल न्यूज़
पूर्णियाँ: लागातार बायसी थाना क्षेत्र में बाइक चोरी की घटना घट रही। लेकिन बायसी पुलिस कुम्भकर्णी नींद सोए हुए हैं। एकबार फिर एक ही परिवार के 2 मोटरसाइकिल की चोरी हुई है। इसको लेकर बायसी प्रखंड के चोपड़ा पंचायत ग्राम चोपड़ा निवासी नुरशेद रजा पिता महबूल हूसैन ने थाना में आवेदन पत्र देकर गुहार लगाई है
पीड़ित नूरशेद रजा ने बताया दो पहिया वाहन होंडा एसपी डिस्क 125 सीसी रंग ग्रे वाहन संख्या बीआर 11 बीए 6084 एवं मेरा खालू का अपना दो पहिया वाहन हीरो सुपर स्पेलन्डर 125 सीसी रंग वाहन संख्या बीआर 11 एन 2923 है
दोनों वाहन अपने आंगन में लगाया था और और खाना खाकर रात्रि विश्राम करने के लिए चले गए। सुबह होने के उपरांत दोनों पहिया वाहन आंगन से गायब मिला।पिडित नूरशेद ने बताया इस मामले को थाना में आवेदन दिया गया है।