पूर्णिया/संवाददाता
पूर्णिया पूर्व प्रखंड क्षेत्र के वीरपुर पंचायत भवन का जीर्णोद्धार एवं चारदीवारी निर्माण में हो रहे और अनियमितता को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रकट किया है। वही ग्रामीणों ने कहा कि अगर काम सही रूप से नहीं किया गया तो हम लोग आंदोलन कर इस मामले को आगे तक ले जाएंगे। लोगों का कहना है कि उक्त स्थल पर मानक के अनुरूप कोई भी कार्य नहीं हो रहा है। यह कार्य किस मद से और कितने की लागत से यह कार्य हो रहा है इसका भी शिलापट्ट नही लगाया गया है। इसके संवेदक कौन है वह भी पता नही है
गुरुवार को मो मुस्लिम, परवेज आलम, सबूल नदाफ, उस्मान नदाफ, जुनेद आलम, टुनटुन खान, मो अहसान, शहंशाह, जुबेर आलम, तस्ली, पिंटू सहित दर्जनों लोग वीरपुर पंचायत भवन पहुंचकर पंचायत भवन का जीर्णोद्धार एव पंचायत भवन परिसर की चारदीवारी का निर्माण मैं जो अनियमितता बरती जा रही है उस पर रोक लगाने की मांग करते हुए कहा कि पंचायत में अब तक जो भी कार्य हुआ है
उसमें भारी अनियमितता बरती जा रही है। वही पंचायती राज पदाधिकारी प्रवीण कुमार भारती ने बताया की मामले की जानकारी मिली है, जेई को तत्काल काम बंद कराने के लिए कहा गया है। सभी मेट्रेरियल की जांच नही हो जाती है तब तक काम बंद रहेगा।