किशनगंज/इमरान हाशमी
सिटी हलचल न्यूज़: नेशनल कंज्यूमर राईट एवं एंटी क्राइम ब्यूरो के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर हाजी मोहम्मद मुजाहिद मुंबई पत्र जारी कर बिहार के किशनगंज जिला के हसीबुर रहमान को जिला अध्यक्ष आरटीआई एक्टिविस्ट सेल मनोनित किया है। इस संबंध में हसीबुर रहमान जानकारी सार्वजनिक करते हुए कहा कि मुझे राष्ट्रीय अध्यक्ष ने जिम्मेवारी सौंपी हैं
तो निष्पक्ष,ईमानदारी से भारतीय लोकतंत्र एवं संविधान के दायरे में पद का निर्वाहन करूंगा। हसीबुर रहमान ने कहा इससे पूर्व में मुझे कई बड़ी संस्था ने भी जिम्मेदारी सौंपी है। किशनगंज जिला में एकमात्र भ्रष्टाचार मुक्त समाज निर्माण कार्य करने का प्रयास कर रहा हूं,मेरे द्वारा काफी प्रयास के बाद किशनगंज जिला के काफी युवा साथी जुड़े हैं,उम्मीद करते हैं
बहुत जल्द सैकड़ो लोग शामिल होंगे किशनगंज जिला को भ्रष्टाचार मुक्त जिला बनाना हमारा लक्ष्य हैं। हसीबुर रहमान लगभग 5 वर्ष से लगातार आरटीआई कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं, बहुत विभागों से भ्रष्टाचार का मामला को पर्दाफाश करने का काम किया है।