नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर हो रहा भ्रष्टाचार

सुपौल/लक्ष्मण कुमार

पिपरा (सिटी हलचल न्यूज़): नाला निर्माण में बड़े पैमाने पर बरती जा रही है अनियमितता संवेदक और संबंधित अधिकारियों की मिलिभगत से खेला जा रहा है भ्रष्टाचार का खेल। निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का धरल्ले से हो रहा है इस्तेमाल। मामला पिपरा प्रखंड अंतर्गत रामनगर पंचायत स्थित वार्ड नंबर 17 में हो रहे नाला निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने बताया कि निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का इस्तेमाल हो रहा है। निर्माण कार्य स्थल पर नहीं लगाया गया है योजना से संबंधित सूचना बोर्ड कि योजना किस मद का है


कार्य आरंभ की तिथि क्या है कितनी राशि से कार्य किया जाना है ये सारी जानकारी सूचना बोर्ड पर होने से लोगों को योजना संबंधी पूर्ण जानकारी मिल सके जो विभागीय उदासीनता और संवेदक की लापरवाही के कारण नहीं लगाया गया है। लोगों ने बताया कि विभागीय अधिकारी व संवेदक की मिली भगत के कारण मनमाने तरीके से कार्य किया जा रहा है। संवेदक के द्वारा लोकल बालू मिलाकर घटिया गिट्टी से निर्माण कार्य किया जा रहा है। लगाई जा रही है पिली ईंट।हो रहे नाला निर्माण कार्य में पीली और चटका ईंट लगाई जा रही है। जबकि पुरानी इट सोलिंग नाला में बिछाए गए हैं। सडि़या भी उचित मात्रा में नहीं दिया जा रहा है

ग्रामीणों ने जिला प्रशासन और सरकार से मांग की है कि इसकी उच्चस्तरीय जांच कर संवेदक और संबंधित अधिकारियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई किया जाए। इस संबंध में मुखिया प्रतिनिधि भक्ति मंडल ने बताया कि काम अच्छा हो रहा है। वहीं जेई प्रभु मंडल ने बताया नाला निर्माण कार्य में घटिया सामग्री का उपयोग किया जा रहा था। इसकी जानकारी मिलने पर काम रूकवा कर मेटेरियल अच्छा लाने के बाद कार्य शुरू करवाने के लिए कहा गया है। हालांकि निर्माण कार्य तीन चार दिन पहले से जारी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post