किशनगंज रेलवे स्टेशन से संदिग्ध हालात में 4 बांग्लादेशी गिरफ्तार

किशनगंज/सिटी हलचल न्यूज़

जिले में गणतंत्र दिवस को लेकर रेल प्रशासन पूरी सतर्कता बरत रही है उसी क्रम में आरपीएफ ने चार बांग्लादेशी युवकों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल किया है।किसी के पास से कोई भी वैध दस्तावेज नहीं मिले है। गिरफ्तार बांग्लादेशी युवकों के पास से भारतीय रुपया भी बरामद किया गया है साथ ही शुरुआती पूछताछ में घुसपैठियों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं। चारो युवकों का नाम अमल बर्मन, सुमन दास, रोहित बर्मन एवं एमडी अजीजुल है


सभी ने पूछताछ के दौरान बताया बांग्लादेश बॉर्डर क्रॉस कर भारत में घुसे थे। सभी लोग बांग्लादेश के जिला ठाकुरगांव के रहने वाले है। वहीं सभी लोगो को जीआरपी को सुपुर्द कर  दिया जाएगा।  वहीं इस मामले में आरपीएफ इंस्पेक्टर बीएम धर ने बताया की गणतंत्र दिवस को लेकर स्टेशन परिसर में चेकिंग अभियाल चलाया जा रहा था। चेकिंग के क्रम में यह चार लोग को शक के आधार पर जब पूछताछ किया गया तो वह सही से जवाब नही दे पा रहा था। जिसके बाद सभी को ऑफिस लाया गया

और काफी पूछताछ के बाद इन्होंने बताया की सभी बंगलादेश के रहने वाले है। चार युवकों में तीन के पास से मोबाइल फोन बरामद हुई है जिसमे से केवल एक युवक के फोन में सिम कार्ड मिला है एयरटेल कंपनी का जो बंद है काम नही कर रहा है। सभी आरोपी पंजाब जाने की फिराक में थे लेकिन उससे पहले ही आरपीएफ जवानों के हत्थे चढ़ गए। चारो युवकों को जीआरपी को सुपुर्द किया जा रहा है। आगे की कार्रवाई वहीं से होनी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post