कुरसेला को पराजित कर रुपौली ने ट्राफी पर जमाया कब्जा

कुरसेला / मणिकांत रमन 

कुरसेला (कटिहार)। पीडब्ल्यूडी मैदान में आयोजित जिला स्तरीय क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मुकाबले में रुपौली की टीम ने कुरसेला को पराजित कर ट्राफी पर कब्जा जमाया। कुरसेला की टीम पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 128 रन बनाकर ऑल आउट हो गयी। जवाबी कार्रवाई में रूपौली की टीम ने खेल का शानदार प्रदर्शन कर 17 ओवर में  3 विकेट खोकर 128 रनों के लक्ष्य को पार कर लिया। विजेता और उपविजेता टीम को फाइनल मुकाबले में उपस्थित अतिथियों द्वारा पुरस्कृत किया गया। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार रुपौली के बबलू स्टार को दिया गया


जिन्होंने 4 ओवर में 29 रन देकर 4 विकेट लिया। इसी तरह बेहतरीन बल्लेबाजी का प्रदर्शन कर आशु ने 28 गेंदो में 67 रनों की पारी खेलकर रुपौली को मैच जीताया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कोसी स्नातक क्षेत्र के विधान पार्षद डॉ एनके यादव, पूर्व मुखिया सुरेश मंडल के द्वारा विजेता टीम को ट्राफी प्रदान किया गया। इसी तरह उपविजेता टीम को ट्रॉफी पूर्व विधायक विभास चंद्र चौधरी, बरारी की मुख्य पार्षद बबीता कुमारी, उप मुख्य पार्षद प्रतिनिधि कुरसेला मनोज जयसवाल के द्वारा संयुक्त रूप से प्रदान की गई। जबकि विजेता टीम को कुरसेला के मुख्य पार्षद प्रतिनिधि संजीव कृष्णन ने नगद 11000 की राशि से पुरस्कृत किया

वहीं उपविजेता टीम को चंदन साह के द्वारा नगद 5100 की राशि प्रदान की गयी। सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मिलन कुमार मंडल ने समापन समारोह में आए सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया। आयोजन समिति के सभी सदस्य एवं स्पॉन्सर को विधान पार्षद डॉक्टर एनके यादव एवं पूर्व विधायक विभाष चंद्र चौधरी ने मोमेंटो देकर सम्मानित किया। टूर्नामेंट को सफल बनाने में सरस्वती स्पोर्टिंग क्लब के अध्यक्ष मिलन कुमार मंडल एवं कमिटी के सभी सदस्यों का सराहनीय योगदान रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post