पूर्णियाँ/सिटी हलचल न्यूज़
धमदाहा अनुमंडल भवानीपुर अंतर्गत रामलाल कॉलेज माधव नगर के प्रोफेसर विद्दानंद जायसवाल की हृदयगति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गई। बताया जाता हैं कि कटिहार मेडिकल कॉलेज में इलाज के दौरान ह्र्दयगति रुक जाने से उनकी मृत्यु हो गया। उनकी मृत्यु से दुखी कॉलेज के शिक्षकों एवं कर्मियों और छात्रों ने प्रधानलिपिक सह बड़ा बाबू जगत यादव की अध्यक्षता में कॉलेज के प्रांगण में शोकसभा आयोजित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किये। प्रोफेसर विद्दानंद जायसवाल की आत्मा की शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखकर पार्थना की
वही कॉलेज के प्राचार्य डॉ दीपाली मंडल ने उनके निधन से गहरी शोक संवेदना प्रकट किया। प्राचार्य ने कही की प्रोफेसर विद्दानंद बाबू की निधन से शिक्षा जगत में शोक व्याप्त हो गया। वही शोक सभा में जगत यादव ने प्रो० विद्दानंद जायसवाल की यादों को साझा किया गया और शोक से तप्त परिवार के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त किया। वही धमदाहा विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक श्री सूर्यनारायण सिंह यादव ने प्रो० के निधन से कॉलेज की उच्च शिक्षा व्यवस्था हेतु अपूरणीय क्षति हुई है
उन्होंने बताया कि प्रो० विद्दानंद जायसवाल एक सच्चा व कर्तव्यनिष्ठ प्रो० बताते हुए कहा कि उनकी कमी हम सबों को खलेगी । शोक व्यक्त करने वालों में प्रयोगशाला पुस्तकालय संजय कुमार, विनय कुमार, मुन्ना यादव,संतोष कुमार, बिमलेश यादव,नंदकिशोर रॉय,प्रो० डॉ अजय यादव, सुभाष यादव,कर्मियों में बिकाश यादव, रामबिलास यादव, एवं छात्रों में कुंदन कुमार साह सहित अन्य व्यख्याता शामिल थे।