अमौर/सनोज
पूर्णियाँ: अमौर रेफरल अस्पताल में एंबुलेंस का टीम ने निरीक्षण किया, जहां अस्पताल में 2 एंबुलेंस उपलब्ध है। इन दोनों एंबुलेंस की जांच की गई अस्पताल प्रबंधक अनिल कुमार एवं डॉ संदीप आनंद ने संयुक्त रूप से किया बताया गया कि बेसिक लाइफ सपोर्ट एंबुलेंस एवं एडवांस टेक्नोलॉजी एंबुलेंस स्वचालित है। इन दोनों एंबुलेंस से अस्पताल में आने वाले रोगियों को इलाज के लिए
लाया ले जाया जाता है। सदर अस्पताल से लेकर ग्रामीण क्षेत्रों में भी मरीजों को एंबुलेंस की सुविधाएं प्रदान की जा रही है। जानकारी देते हुए अस्पताल के प्रबंधक अनिल कुमार ने बताया कि एडवांस्ड टेक्नोलॉजी एंबुलेंस में थोड़ी समस्या है, इस संबंध में वरीय अधिकारियों को सूचित की जाएगी
उन्होंने जानकारी देते हुए बताया यह भी कि अस्पताल में एंबुलेंस बिल्कुल निशुल्क है जिसका कोई इंधन शुल्क चालक शुल्क नहीं लिया जाता है रोगियों के इलाज के लिए एंबुलेंस 24 घंटे उपलब्ध है टोल फ्री नंबर 102 पर डायल कर एंबुलेंस का उचित लाभ ले सकते हैं।